मतदान के बाद स्ट्रांग रुम में कड़ी सुरक्षा घेरे में रखी गई EVM

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

मतदान के बाद स्ट्रांग रुम में कड़ी सुरक्षा घेरे में रखी गई EVM

उत्तराखंड में विधानसभा की 70 सीटों में से 69 सीटों पर बुधवार को मतदान शांतिपूर्व संपन्न हो गया। मतदान के नतीजे 11 मार्च को आएंगे। ऐसे में ईवीएम को कड़ी सुरक्षा घेरे में रखा गया है। पुलिस महानिरीक्षक एवं राज्य पुलिस नोडल अधिकारी दीपम सेठ ने बताया कि ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनों को आर्मड पुलिस


मतदान के बाद स्ट्रांग रुम में कड़ी सुरक्षा घेरे में रखी गई EVM

उत्तराखंड में विधानसभा की 70 सीटों में से 69 सीटों पर बुधवार को मतदान शांतिपूर्व संपन्न हो गया। मतदान के नतीजे 11 मार्च को आएंगे। ऐसे में ईवीएम को कड़ी सुरक्षा घेरे में रखा गया है।

पुलिस महानिरीक्षक एवं राज्य पुलिस नोडल अधिकारी दीपम सेठ ने बताया कि ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनों को आर्मड पुलिस द्वारा सुरक्षा उपलब्ध करायी गयी। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

मतदान के बाद स्ट्रांग रुम में कड़ी सुरक्षा घेरे में रखी गई EVM

उन्होंने बताया कि जनपदों में ईवीएम और वीवीपेट मशीनों को रखने हेतु स्ट्राँग रूम बनाये गए हैं जिनकी सुरक्षा को त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की गयी है। जिसके अंतर्गत पहले स्तर में केन्द्रीय सुरक्षा बल के 2 प्लाटून्स स्ट्रांग रूम में तैनात रहेंगे, दूसरे स्तर में पीएसी के आर्मड गार्ड्स जिसमें 1 उपनिरीक्षक, 2 हैड कांस्टेबल और 8 कांस्टेबल तैनात रहेंगे एवं तीसरे चरण में जनपदीय पुलिस के 1 उपनिरीक्षक, 2 हैड कांस्टेबल और 8 कांस्टेबल तैनात रहेंगे। स्ट्रांग रूम में इन सभी स्तरों में लॉग बुक भी रखी जाएगी जिसे लगातार अनुरक्षण किया जाएग। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी द्वारा इनका लगातार निरीक्षण किया जाएगा। सील करने की वीडियोग्राफी करने की व्यवस्था भी की गई है।

जानिए क्या है वोट प्रतिशत बढ़ने के मायने, किसकी बनेगी सरकार ?

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे