हल्द्वानी में इंस्पेक्टर की धुनाई कर साथी को छुड़ा ले गये शराब तस्कर, चौकी के पास हुई वारदात

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी में इंस्पेक्टर की धुनाई कर साथी को छुड़ा ले गये शराब तस्कर, चौकी के पास हुई वारदात

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से एक सनसनीखेज खबर सामने आयी है। दरअसल, गुरुवार देर शाम तस्करों ने अपने साथी को छुड़ाने के लिए आबकारी इंस्पेक्टर की टीम से मारपीट की और इसके बाद अपने साथी को छुडा ले गये। सूचना के बाद से पुलिस विभाग में भी हडक़ंप मच गया। वारदात लामाचौड़ चौकी से चंद


हल्द्वानी में इंस्पेक्टर की धुनाई कर साथी को छुड़ा ले गये शराब तस्कर, चौकी के पास हुई वारदात

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से एक सनसनीखेज खबर सामने आयी है। दरअसल, गुरुवार देर शाम तस्करों ने अपने साथी को छुड़ाने के लिए आबकारी इंस्पेक्टर की टीम से मारपीट की और इसके बाद अपने साथी को छुडा ले गये।

सूचना के बाद से पुलिस विभाग में भी हडक़ंप मच गया। वारदात लामाचौड़ चौकी से चंद कदम दूर हुई। इस दौरान पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। आबकारी निरीक्षक में मुखानी थाने में घटना की तहरीर दी है।

जानकारी के मुताबिक 23 जुलाई को सांसद अजय भट्ट ने जिले के डीएम से फतेहपुर में स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से शराब के अवैध कारोबार की शिकायत की। जिसके बाद डीएम ने एसएसपी और जिला आबकारी अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिये। लेकिन अधिकारियों के निर्देश के बाद पुलिस चुप रही।

हल्द्वानी में इंस्पेक्टर की धुनाई कर साथी को छुड़ा ले गये शराब तस्कर, चौकी के पास हुई वारदात
Demo Picture

आबकारी विभाग की ओर से निरीक्षक महेन्द्र बिष्ट ने तस्करों तक पहुंचने के लिए देर शाम छापेमारी की तो एक तस्कर को आधे पेटी शराब के साथ पकड़ा। जिसके बाद आबकारी टीम ने तस्कर को वाहन में बैठा लिया। इस बीच और शराब होने का अंदेशा जताते हुए टीम ने सर्च अभियान चलाया। इस बीच तस्कर के आका समेत 25-30 लोग पहुंच गये। उन्होंने आबकारी निरीक्षक के साथ ही पूरी टीम के साथ मारपीट शुरू कर दी। तस्कर आबकारी टीम को पीटकर अपने साथी को छुड़ा ले गई। बताया जा रहा है कि पौने घंटे तक हंगामा होता रहा लेकिन पुलिस झांकने तक नहीं आयी। देर रात आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट ने अज्ञात शराब तस्करों के खिलाफ मुखानी थाने में तहरीर दी है।

youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे