आर्थिक मोर्चे पर लगा बड़ा झटका, दूसरी तिमाही में धड़ाम हुई GDP

  1. Home
  2. Country

आर्थिक मोर्चे पर लगा बड़ा झटका, दूसरी तिमाही में धड़ाम हुई GDP

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश के विकास दर में दूसरी तिमाही में बड़ी गिरावट हुई है। सरकार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी पिछली तिमाही के मुकाबले गिरकर 7.1 फीसदी रही गई है। पहली तिमाही में देश की जीडीपी 8.2 पर्सेंट रिकॉर्ड की गई थी, इस लिहाज से


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश के विकास दर में दूसरी तिमाही में बड़ी गिरावट हुई है। सरकार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी पिछली तिमाही के मुकाबले गिरकर 7.1 फीसदी रही गई है।

पहली तिमाही में देश की जीडीपी 8.2 पर्सेंट रिकॉर्ड की गई थी, इस लिहाज से मात्र तीन महीने में जीडीपी में 1.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

विकास दर में गिरावट का मुख्य कारण डॉलर के खिलाफ रुपये के मूल्य में आई गिरावट और ग्रामीण मांग में कमी आना है। हालांकि वित्तवर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में जीडीपी में गिरावट के बावजूद जीडीपी की वृद्धि दर पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही की तुलना में अधिक रही है। वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 6.3 फीसदी रही थी, जबकि मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में ये आंकड़ा 7.1 है।

रिपोर्ट के मुताबिक आठ कोर सेक्टरों में विकास दर धीमी होकर अक्टूबर में 4.8 प्रतिशत रह गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में ये विकास दर 5 फीसदी थी। ये आठ कोर सेक्टर हैं कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली।

सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक व्यापार, होटल, ट्रांसपोर्ट, संचार सेक्टर में विकास की रफ्तार घटी है। इस साल की दूसरी तिमाही में कृषि क्षेत्र में विकास दर 3.8 फीसदी रही जबकि पिछले साल इसी अवधि में ये डाटा 2.6 परसेंट था। वहीं औद्योगिक विकास की दर 6.8 फीसदी दर्ज की गई, पिछले साल दूसरी तिमाही में ये आंकड़ा 6.1 प्रतिशत था। निर्माण के क्षेत्र में विकास की दर 7.8 प्रतिशत दर्ज की गई है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में ये आंकड़ा 3.1 प्रतिशत था। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में विकास की दर 7.8 प्रतिशत रही है, पिछले साल ये आंकड़ा 7.1 प्रतिशत था।

त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल का होगा विस्तार, दो विधायकों की खुलेगी किस्मत, मिलेगी मंत्री की कुर्सी !

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे