टूट गई “राम और श्याम” की जोड़ी, गिर में अकेला रह गया श्याम

  1. Home
  2. Country

टूट गई “राम और श्याम” की जोड़ी, गिर में अकेला रह गया श्याम

एशियाई शेरों के लिए दुनियाभर में जाने माने गुजरात के गिर के जंगल से एक दुःखद खबर है। गिर के जंगल में सैलानियों को अकसर दिखाई देने वाली बब्बर शेरों की फेमस जोड़ी “राम और श्याम” अब खंडित हो चुकी है। जंगल के राज शेर “राम” की शनिवार को मौत हो गई। करीब 15 साल


एशियाई शेरों के लिए दुनियाभर में जाने माने गुजरात के गिर के जंगल से एक दुःखद खबर है। गिर के जंगल में सैलानियों को अकसर दिखाई देने वाली बब्बर शेरों की फेमस जोड़ी “राम और श्याम” अब खंडित हो चुकी है।

जंगल के राज शेर “राम” की शनिवार को मौत हो गई। करीब 15 साल की उम्र के इस शेर को लोग “राम” के नाम से पहचानते थे। वैसे तो गिर के जंगल में शेरोन की ऐसी बहुत सी जोड़ी हैं, मगर राम और श्याम की ये जोड़ी सबसे अनोखी थी।

वन विभाग के अनुसार इस शेर की उम्र के कारण कुदरती मौत हुई है। दरअसल एशियाई शेरों की उम्र लगभग 15 – 16 होती है। राम और श्याम भी इस उम्र पर पहुंच चुके थे और बूढ़े हो गए थे।
राम अपनी उम्र पूरी कर दुनिया से चला गया लेकिन उसका जोड़ीदार शेर श्याम अभी भी जिन्दा है और तंदुरूस्त भी है।

वन विभाग के वन्य जीव के विशेषज्ञ और मुख्य वन संरक्षक डॉ. अनिरूद्ध प्रतापसिंघ ने दुःख जताते हुए बताया की गिर के जंगल में “राम और श्याम” की जोड़ी बहुत ही प्रसिद्द थी मगर शनिवार की दोपहर मेंदरडा परिक्षेत्र की डेडकड़ी रेंज के नतडिया गांव की वीडी में से “राम” नाम के इस नर शेर का शव मिला था।

डॉ. सिंह ने बताया के राम और स्याम ने करीब दस साल से ज्यादा समय से गिर जंगल के डेडकड़ी रेंज के आसपास के इलाके में अपना साम्राज्य बनाया था और अपने आप को गिर के एक बड़े प्राइड के रूप में स्थापित किया था। डॉ. सिंह बताते हैं कि इस “राम और श्याम” की जोड़ी ने कभी किसी को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया, दोनों हमेशा अपनी धुन में मस्त रहते थे और अपने बच्चे और परिवार का लालन पालन करते थे।
गौरतलब है कि आखिरी गिनती के अनुसार गिर के जंगल और आसपास के इलाके में 523 शेर है उनमें से राम और श्याम से लेकर “धरम-वीर” “संदीप-मनदीप” और “आशाराम-साईराम” की जोड़ी फेमस है, मगर इस राम और श्याम की जोड़ी बहुत ही मशहूर थी, जो अब राम की मौत के साथ टूट गई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे