खेत में काम कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

  1. Home
  2. Country

खेत में काम कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

मुरादाबाद (उत्तराखंड पोस्ट)मुरादाबाद जिले के दभौरा मुस्तहकम में दो युवकों ने गेहूं की बुवाई करा रहे एक युवा काश्तकार की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे पैदल ही भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसएसपी ने भी मौके का निरीक्षण कर


मुरादाबाद (उत्तराखंड पोस्ट)मुरादाबाद जिले के दभौरा मुस्तहकम में दो युवकों ने गेहूं की बुवाई करा रहे एक युवा काश्तकार की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे पैदल ही भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसएसपी ने भी मौके का निरीक्षण कर ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी ली।

जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद जिले के थाना भगतपुर के ग्राम चक चमरउवा निवासी भजन सिंह ने 15 वर्ष पूर्व ग्राम दभौरा मुस्तहकम में आठ एकड़ कृषि भूमि खरीदी थी। उनका बड़ा पुत्र ब्रजेश अपनी पत्नी व बच्चों को लेकर करीब 10 वर्ष पूर्व गांव में आकर बस गया था। वहीं, छोटा बेटा राजेश अपनी मां रामो देवी व पिता के साथ पैतृक गांव में ही रहता था। पांच वर्ष पूर्व भजन सिंह की मौत हो गई थी। इसके बाद अविवाहित राजेश (27) भी मां को लेकर दभौरा मुस्तहकम आ गया। सोमवार को राजेश अपने खेत में गेहूं की बुवाई करा रहा था।गांव का ही राशन डीलर कांति प्रसाद बुवाई के लिए उसके खेत में भाड़े पर ट्रैक्टर चला रहा था, जबकि एक अन्य ग्रामीण बाबूराम मशीन पर था।

शाम करीब पांच बजे वहां दो युवक पहुंचे। कांति के पूछने पर राजेश ने उन्हें बताया कि मिलने आए लोग उसके रिश्ते के भांजे हैं।राजेश ने उन्हें सिगरेट व गुटका दिया और खुद गन्ना चूसते हुए उनसे बातें करने लगा। मौके पर गांव के दो बच्चे भी थे। इसी दौरान उनमें से एक युवक राजेश के कंधे पर हाथ रखकर उससे बातें करने लगा, जबकि दूसरे युवक ने दाईं ओर से पीठ पर तमंचा सटाकर एक के बाद एक दो गोलियां दाग दीं। गोलियां लगने से राजेश वहीं गिर पड़ा। वारदात को अंजाम देकर दोनों युवक अजीतपुर जाने वाली सड़क पर पैदल भाग निकले।

बुवाई कर रहे कांति ने बताया कि खेत के दूसरे छोर पर होने के कारणवह फायर की आवाज नहीं सुन सका। बच्चों द्वारा जानकारी देने पर उसने राजेश का खून से लथपथ शव खेत में पड़े देखा। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ राजेश भट्ट, कोतवाल काशीपुर चंचल शर्मा, कोतवाल जसपुर अब्दुल कलाम, कुंडा थाना प्रभारी सुधीर कुमार व आईटीआई थाना प्रभारी कुलदीप सिंह अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। राजेश की हत्या करने वाले युवक उसके परिचित थे।

ग्रामीणों ने बताया कि राजेश किसी तरह का दुर्व्यसन नहीं करता था। उसने कभी सिगरेट व गुटके आदि का सेवन नहीं किया। पुलिस ने मृतक की जेब में रखी डिब्बी से एक सिगरेट व दो गुटके बरामद किए हैं। बताया गया है कि वह उससे मिलने आए युवकों के लिए ही सिगरेट व गुटके खरीदकर लाया था। मृतक की मां रामो देवी ने किसी से रंजिश होने की बात से इंकार किया है। घटना को लेकर अभी पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। पुलिस घटना के हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे