राष्ट्रगान गाने और तिरंगा फहराने पर फतवा, बंद किया हुक्का पानी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

राष्ट्रगान गाने और तिरंगा फहराने पर फतवा, बंद किया हुक्का पानी

उर्स में तिरंगा फहराने और राष्ट्रगान गाने पर बरेली के मुफ्ती मोहम्मद अफजाल रिजवी मरकजी दारुल इफ्ता ने मुस्लिम धर्मगुरु सैयद शाह मोहम्मद ताहिर मियां का हुक्का-पानी बंद करने का फतवा जारी कर दिया है। सितारगंज के नकहा नया गांव के वजुल कमर के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे लोगों ने पुलिस को तहरीर देते हुए


उर्स में तिरंगा फहराने और राष्ट्रगान गाने पर बरेली के मुफ्ती मोहम्मद अफजाल रिजवी मरकजी दारुल इफ्ता ने
मुस्लिम धर्मगुरु सैयद शाह मोहम्मद ताहिर मियां का हुक्का-पानी बंद करने का फतवा जारी कर दिया है।

सितारगंज के नकहा नया गांव के वजुल कमर के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे लोगों ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि गांव के सैयद शाह मोहम्मद ताहिर मियां उनके धर्मगुरु हैं। 15 अगस्त को गांव में खानाकाह आलिया अहमदिया कादरिया रज्जाकिया चिश्तिया साबरिया की दरगाह पर उर्स का आयोजन किया गया था। इसमें हजारों लोगों ने शिरकत की थी। 15 अगस्त को उनके धर्मगुरु ने देश की शान में तकरीरें की। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्ट्रीय गान गाया गया।

धर्मगुरु ने मुल्क की तरक्की की दुआ मांगी और राष्ट्रहित में नारे लगवाए। आरोप है कि गांव के ही तीन लोगों ने इस कार्यक्रम का विरोध किया और धर्मगुरु को गद्दार और काफिर बताया। बाद में तीनों के इस आयोजन की शिकायत पर बरेली के मुफ्ती मोहम्मद अफजाल रिजवी मरकजी दारुल इफ्ता मोहल्ला सौदागरान व मोहम्मद अफरोज आलम नूरी बरेलवी, खादिम तदरीस व इफ्ता जामिया रिजविया मंजरे इस्लाम बरेली ने उनके धर्मगुरु के खिलाफ फतवा जारी कर दिया।

फतवा में उनके गुरु का हुक्का-पानी बंद करने का फरमान जारी किया गया है। लोगों ने कहा कि उनके धर्मगुरु के खिलाफ फतवा जारी करने का मतलब उनके हजारों अनुयायियों के खिलाफ भी फतवा है। उन्होंने राष्ट्रगान का भी अपमान किया है। तहरीर में कहा गया है कि तीनों आरोपी उनके परिवार को धमकियां दे रहे हैं। जिन लोगों ने फतवा जारी किया है उनसे उनके धर्मगुरु की जान को खतरा है।

वहीं मुस्लिम धर्मगुरु सैयद शाह मोहम्मद ताहिर मियां का कहना है कि हमें बदनाम करने के लिए कुछ लोग साजिश रच रहे हैं। मेरे तिरंगा फहराने पर उन लोगों ने बरेली के मुफ्ती से मेरी शिकायत की है, जिसके आधार पर हमारा हुक्का-पानी बंद करने का फतवा जारी किया गया है। हमने बरेली के मुफ्ती को इस फतवे पर पत्र लिखकर जवाब भी मांगा है पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हमने उनसे पूछा है कि देशहित में राष्ट्रध्वज फहराना या नारे लगाना गुनाह कैसे हो गया?
ऊधमसिंह नगर के एसएसपी डी सैंथिल अबूदई ने बताया कि इस घटनाक्रम की तहरीर प्राप्त हुई है। बरेली से जारी फतवे के साथ ही तहरीर की गंभीरता से जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे