इस जिले में चार नही बल्कि पांच दिन तक सभी स्कूलों में रहेगी छुट्टी, जानिए वजह

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

इस जिले में चार नही बल्कि पांच दिन तक सभी स्कूलों में रहेगी छुट्टी, जानिए वजह

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से 20 अक्तूबर को सामूहिक विवेकाधीन अवकाश लिया जा रहा है। इस अवकाश को लेकर भगवानपुर और बहादराबाद ब्लॉक की ओर से अनुमति ले ली है। हालांकि, अभी रुड़की, लक्सर, खानपुर, नारसन ब्लाक से इस बाबत अधिकारियों को कोई जानकारी नहीं दी गई है।


हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से 20 अक्तूबर को सामूहिक विवेकाधीन अवकाश लिया जा रहा है। इस अवकाश को लेकर भगवानपुर और बहादराबाद ब्लॉक की ओर से अनुमति ले ली है।

हालांकि, अभी रुड़की, लक्सर, खानपुर, नारसन ब्लाक से इस बाबत अधिकारियों को कोई जानकारी नहीं दी गई है। दरअसल, 17 से 19 अक्तूबर तक दशहरा पर्व की छुट्टी है। इसके बाद 21 अक्तूबर को रविवार का अवकाश है।

शनिवार 20 अक्टूबर को अवकाश के लिए बहादराबाद और भगवानपुर ब्लॉक के उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपने उप शिक्षाधिकारियों को अवकाश को लेकर ज्ञापन दे दिया है। उनका कहना है कि त्योहार के चलते अधिकतर शिक्षक अपने-अपने घर जा रहे हैं। इसके चलते शनिवार को सामूहिक विवेकाधीन अवकाश दिया जाए।

बता दें कि शिक्षक एक साल में तीन विवेकाधीन अवकाश ले सकता है, इसमें एक स्कूल के शिक्षक एकत्र होकर स्कूल में अवकाश घोषित कर सकते हैं, लेकिन इसकी सूचना पहले से ही अधिकारी को देनी होती है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे