बड़ी उपलब्धि | स्वदेशी फाइटर जेट की INS विक्रमादित्य पर सफल लैंडिंग, देखिए वीडियो

  1. Home
  2. Country

बड़ी उपलब्धि | स्वदेशी फाइटर जेट की INS विक्रमादित्य पर सफल लैंडिंग, देखिए वीडियो

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है जिसने एयरक्राफ्ट कैरियर पर तैनात होने वाले लड़ाकू विमान तैयार कर लिया है। शनिवार को एचएएल द्वारा तैयार स्वदेशी फाइटर जेट, एलसीए (नेवी) ने अरब सागर में आईएनएस विक्रमादित्य पर पहली बार सफलता पूर्वक लैंडिग की। हिंदुस्तान एरोनोटिक लिमिटेड यानी


बड़ी उपलब्धि | स्वदेशी फाइटर जेट की INS विक्रमादित्य पर सफल लैंडिंग, देखिए वीडियो

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है जिसने एयरक्राफ्ट कैरियर पर तैनात होने वाले लड़ाकू विमान तैयार कर लिया है। शनिवार को एचएएल द्वारा तैयार स्वदेशी फाइटर जेट, एलसीए (नेवी) ने अरब सागर में आईएनएस विक्रमादित्य पर पहली बार सफलता पूर्वक लैंडिग की।

हिंदुस्तान एरोनोटिक लिमिटेड‌ यानी एचएएल, डीआरडीओ और एरोनोटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) ने लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट का नेवल-वर्जन, एलएसीए (नेवी) तैयार कर लिया है। भारतीय नौसेना के मुताबिक, शनिवार सुबह 11.05 बजे एलसीए-नेवी ने विमानवाहक युद्धपोत, आईएनएस विक्रमादित्य पर ‘अरेस्टड-लैंडिंग’ की।

नौसेना के कमाडोर जयदीप माओलंकर ने विक्रमादित्य पर ये लैंडिंग की जो इनदिनों अरब सागर में ऑपरेशन्ल-तैनाती पर है। ये खबर ऐसे समय में आई है जब चीन और पाकिस्तान की नौसेनाएं अरब सागर में साझा युद्धभ्यास, ‘गार्जियन-सी 2020’ कर रही हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे