कुंजवाल के पीए के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश

  1. Home
  2. Dehradun

कुंजवाल के पीए के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश

देहरादून के रायवाला से विधानसभा के समीक्षा अधिकारी की कार से मिली 10 लाख रुपये की धनराशि के मामले में मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) राधा रतूड़ी ने जिला अधिकारी देहरादून को मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। इस मामले में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत कर मामले में कार्रवाई की


देहरादून के रायवाला से विधानसभा के समीक्षा अधिकारी की कार से मिली 10  लाख रुपये की धनराशि के मामले में मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) राधा रतूड़ी ने जिला अधिकारी देहरादून को मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए।

इस मामले में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की थी।

भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि 10 लाख रुपये के साथ पकड़े गए विधानसभा के समीक्षा अधिकारी जो की स्पीकर कुंजवाल के पीए भी हैं को पुलिस ने राज्य सरकार के दबाव में छोड़ दिया, जबकि इस मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए था।

इस पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने कहा कि 10 लाख रुपये की राशि का मामला गंभीर है। आचार संहिता के दौरान 50 हजार से ज्यादा की राशि बिना अनुमति साथ लेकर चलना अपराध है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने के लिए जिला अधिकारी देहरादून को निर्देश दिए गए हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे