CGO कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, CISF के एक सब इंस्पेक्टर की मौत

  1. Home
  2. Country

CGO कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, CISF के एक सब इंस्पेक्टर की मौत

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) बुधवार को दिल्ली के पंडित दीनदयाल अंत्योदय भवन की 5वीं मंजिल पर आज सुबह भीषण आग लग गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 24 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल कूलिंग का काम जारी है और इसमें


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) बुधवार को दिल्ली के पंडित दीनदयाल अंत्योदय भवन की 5वीं मंजिल पर आज सुबह भीषण आग लग गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 24 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल कूलिंग का काम जारी है और इसमें समय लग सकता है।

हादसे के  बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे सीआईएसएफ का एक सब इंस्पेक्टर बेहोश हो गया और उसे एम्स ले जाया गया। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। सीआईएसएफ के डीआईजी राजनाथ सिंह ने इसकी पुष्टि की है। मृतक सब इंस्पेक्टर का नाम एनपी गोधरा था. जब आग लगी थी तो वह फ्लोर पर पहुंचकर जायजा ले रहे थे उसी दौरान ज्यादा धुंआ होने की वजह से बेहोश हो गए.

जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 8.30 बजे दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित पंडित दीनदयाल अंत्योदय भवन की पांचवीं मंजिल पर आग लग गई। हालांकि कुछ हिस्सों में अब भी आग बुझाई नहीं जा सकी है जिसे बुझाने के साथ ही राहत व बचाव कार्य जारी है।

इस इमारत में भारतीय वायु सेना की एक शाखा, पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय और वन मंत्रालय सहित कई केंद्रीय सरकारी कार्यालय स्थित है. पहले इसे पर्यावरण भवन कहा जाता था।

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे