फिर धधकने लगे नैनीताल के जंगल, आग पर काबू पाने की कोशिश जारी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

फिर धधकने लगे नैनीताल के जंगल, आग पर काबू पाने की कोशिश जारी

उत्तराखंड में गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ने लगी है। आज सुबह से ही नैनीताल जिले के चूनाभट्टी और कैलाखान के जंगलों में आग लगी हुई है। आग ने जंगल के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया है। आग का आलम ये है कि दूर से ही धुंए


उत्तराखंड में गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ने लगी है। आज सुबह से ही नैनीताल जिले के चूनाभट्टी और कैलाखान के जंगलों में आग लगी हुई है। आग ने जंगल के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया है। आग का आलम ये है कि दूर से ही धुंए का गुबार आसामन में दिखाई दे रहा है। हालांकि वनकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं लेकिन भीषण गर्मी के चलते आग पर काबू पाने में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आग तेजी से फैल रही है और जंगल से लगे रिहायशी इलाकों में आग के फैलने का खतरा बढ़ गया है।

नैनीताल के जंगलों में लगी आग इसलिए भी चिंताजनक है क्योंकि मैदानों में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते सैलानी बड़ी संख्या में नैनीताल का रुख कर रहे हैं। ऐसे में जंगल की आग पर जल्द काबू नहीं पाया गया तो सैलानी नैनीताल आने से कतराएंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे