कोसी में खनन को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, 6 लोग घायल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

कोसी में खनन को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, 6 लोग घायल

नैनीताल जिले के रामनगर में मंगलवार को कोसी नदी के बंजारी गेट नंबर दो में खनन निकासी को लेकर दो पक्ष उस वक्त आमने-सामने आ गए, जब ये लोग खनन वाहनों को बाहर निकाल रहे थे। बताया जा रहा है, कि इसी दौरान वाहनों की निकासी को लेकर दो पक्षों में कहासुनी और मारपीट हो


नैनीताल जिले के रामनगर में मंगलवार को कोसी नदी के बंजारी गेट नंबर दो में खनन निकासी को लेकर दो पक्ष उस वक्त आमने-सामने आ गए, जब ये लोग खनन वाहनों को बाहर निकाल रहे थे। बताया जा रहा है, कि इसी दौरान वाहनों की निकासी को लेकर दो पक्षों में कहासुनी और मारपीट हो गई। मारपीट के विरोध में कुछ लोग तमंचा, पाटल और तलवारें लहराते हुए कोसी नदी पर पहुंच गए। इस बीच दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायर झोंक दिया। घटना में छह से अधिक लोग छर्रे लगने से घायल हो गए। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन ये लोग पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए। पुलिस को किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे