पहला ऑनलाइन प्रस्ताव मंजूर, 420 लोगों को मिलेगा रोजगार

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

पहला ऑनलाइन प्रस्ताव मंजूर, 420 लोगों को मिलेगा रोजगार

‘ईज ऑफ डूईंग बिजनेस’ के तहत शासन ने सिडकुल में निविश के इच्छुक पहले ऑन लाइन आवेदन को स्वीकृति दे दी। यह इकाई ऊधम सिंह नगर स्थित सिडकुल सितारगंज में 168 करोड़ रूपए का पूंजी निवेश करेगी, जिसमें 420 लोगों को रोजगार भी मिलेगा। शासन को 4 अप्रेल को पहला प्रस्ताव ऑन लाईन कॉमन एप्लीकेशन


पहला ऑनलाइन प्रस्ताव मंजूर, 420 लोगों को मिलेगा रोजगार

‘ईज ऑफ डूईंग बिजनेस’ के तहत शासन ने सिडकुल में निविश के इच्छुक पहले ऑन लाइन आवेदन को स्वीकृति दे दी। यह इकाई ऊधम सिंह नगर स्थित सिडकुल सितारगंज में 168 करोड़ रूपए का पूंजी निवेश करेगी, जिसमें 420 लोगों को रोजगार भी मिलेगा। शासन को 4 अप्रेल को पहला प्रस्ताव ऑन लाईन कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म मै. पार्ले एग्रो प्रा.लि. का सिंगल विंडो पोर्टल इन्वेस्ट उत्तराखण्ड डॉट काम पर मिला था, जिसे ऑन लाईन ही संबंधित विभागों जैसे- सिडकुल, सीडा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पावर कारपोरेशन, अग्नि शमन, जल संस्थान और श्रम विभाग भेजा गया। सभी विभागों की टिप्पणी ऑन लाईन मिलने के बाद मंगलवार को इस प्रस्ताव को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय प्राधिकृत समिति के समक्ष रखा गया, जिसे समिति ने स्वीकृति प्रदान कर दी।

मार्च 2016 में लागू हुई थी ऑनलाइन सिंगल विंडो सिस्टम

गौरतलब है कि  ‘ईज ऑफ डूईंग बिजनेस’ के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य द्वारा विकसित किये गये ऑन लाईन सिंगल विंडो सिस्टम के ऑन लाईन आवेदन की प्रक्रिया मार्च, 2016 में लागू की गई थी। सिंगल विंडो अधिनियम के अन्तर्गत एम.एस.एम.ई. क्षेत्र के आवेदनों पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला प्राधिकृत समिति द्वारा निवेष के प्रस्तावों पर अनुमादेन दिये जाने की व्यवस्था है। एम.एस.एम.ई. की निवेश सीमा से अधिक निवेश के प्रस्तावों पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय प्राधिकृत समिति द्वारा अनुमोदन दिये जाने की व्यवस्था है।

पहले भी आए थे 3 प्रस्ताव

प्राधिकृत समिति की बैठक प्रत्येक माह में दो बार आयोजित किये जाने की व्यवस्था निर्धारित की गई है। राज्य स्तरीय प्राधिकृत समिति के समक्ष 03 निवेश के प्रस्ताव पहले भी आए थे, लेकिन ये प्रस्ताव मैनुवल व्यवस्था के अन्तर्गत आए थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे