हादसा | चलती कार पर गिरा पहाड़, जिंदा दफन हुए 5 लोग

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pithoragarh

हादसा | चलती कार पर गिरा पहाड़, जिंदा दफन हुए 5 लोग

पिथौरागढ़ [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] पिथौरागढ़ के धारचूला क्षेत्र में चलती कार पर पहाड़ी ढ़ह जाने से कार सवार पांच लोग जिंदा दफन हो गए, जबकि दो घायलों को मलबे से बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर टैक्सी में चलने वाली आल्टो कार (यूके05टीए/1281) ऐलागाड़ से सवारी लेकर धारचूला (पिथौरागढ़)को आ रही थी। धारचूला


पिथौरागढ़ [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] पिथौरागढ़ के धारचूला क्षेत्र में चलती कार पर पहाड़ी ढ़ह जाने से कार सवार पांच लोग जिंदा दफन हो गए, जबकि दो घायलों को मलबे से बाहर निकाला गया।

जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर टैक्सी में चलने वाली आल्टो कार (यूके05टीए/1281) ऐलागाड़ से सवारी लेकर धारचूला (पिथौरागढ़)को आ रही थी। धारचूला नगर के शीर्ष में स्थित टनकपुर-तवाघाट हाईवे पर घटखोला के पास रांथी के लिए निर्माणाधीन सड़क का मलबा व पहाड़ी का एक हिस्सा ढह गया, जिससे कार भारी मलबे के नीचे दब गई। कार में सात लोग सवार थे।

 

मलबा हटाने पर दो हिस्सों बंट चुकी कार से सवार हीरा देवी (35) पत्नी दिल बहादुर निवासी भिड़ जिला दार्चुला नेपाल, उसका पुत्र उमेश बम और पुत्री प्रियंका, झुसाल सिंह पुत्र कल्याण सिंह और चालक विनोद कुमार पुत्र बिहारी लाल निवासी ग्राम जुम्मा तहसील धारचूला जिला पिथौरागढ़ के शव निकाले गए, जबकि डमरा देवी(28) पत्नी नर बहादुर , माधवी(30) पत्नी लोक बम निवासी भिड़ दार्चुला को घायलावस्था में मलबे से बाहर निकाला गया। दोनों घायलों को धारचूला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद मार्ग को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। पहाड़ से गिर रहे पत्थरों को देखते हुए पुलिस तैनात की गई है।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे