कलयुगी पिता को अदालत ने सुनाई पांच साल जेल की सजा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Bageshwar

कलयुगी पिता को अदालत ने सुनाई पांच साल जेल की सजा

नाबालिग बेटी पर बदनीयत रखने वाले एक कलयुगी पिता को अदालत ने पांच साल की सजा सुनाने के साथ ही तीस हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। आरोपी पूर्व फौजी था और वह अपनी ही नाबालिग बेटी पर बदनीयत रखता था। बीती 26 मार्च की रात आरोपी पिता ने शराब के नशे में धुत


नाबालिग बेटी पर बदनीयत रखने वाले एक कलयुगी पिता को अदालत ने पांच साल की सजा सुनाने के साथ ही तीस हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है।
आरोपी पूर्व फौजी था और वह अपनी ही नाबालिग बेटी पर बदनीयत रखता था। बीती 26 मार्च की रात आरोपी पिता ने शराब के नशे में धुत होकर बेटी को अपने बिस्तर में खींच लिया। इस बीच मां ने बेटी को बचाया तो वह भागकर पड़ोसी के यहां छिप गई।
वहीं से पुलिस को इसकी सूचना फोन पर दी गई। इस पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया था। विशेष न्यायाधीश पोक्सो उत्तम सिह नबियाल की अदालत ने अभियुक्त को पांच साल की सजा और तीस हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे