खुशखबरी | ‘उड़ान’ योजना के तहत इस जिले से भी शुरू होगी हवाई यात्रा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

खुशखबरी | ‘उड़ान’ योजना के तहत इस जिले से भी शुरू होगी हवाई यात्रा

अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) प्रदेशवासियों के लिए एक खुशखबरी मिली है जिसके मुताबिक केंद्र सरकार की ‘उड़ान’ के तहत पिथौरागढ़ के बाद दूसरे चरण में अल्मोड़ा से भी हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए दो हेलीपोर्ट मंजूर भी हो गए है। जिनका निर्माण जल्द ही हो जाएगा और आने


अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) प्रदेशवासियों के लिए एक खुशखबरी मिली है जिसके मुताबिक केंद्र सरकार  की ‘उड़ान’ के तहत पिथौरागढ़ के बाद दूसरे चरण में अल्मोड़ा से भी हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए दो हेलीपोर्ट मंजूर भी हो गए है।

जिनका निर्माण जल्द ही हो जाएगा और आने वाले गर्मियों के सीजन तक अल्मोड़ा से हल्द्वानी, देहरादून और दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू करने की योजना है। दूसरे चरण में अल्मोड़ा, रामनगर और हल्द्वानी से भी हवाई सेवाएं शुरू करने की योजना बना रहा है।

हालांकि पूर्व में अल्मोड़ा से कुछ दूर टाटिक में एक हेलीपैड का निर्माण किया गया था, लेकिन पता चला है कि हवाई सेवा इस हेलीपैड से नहीं होगी बल्कि इसके लिए एयरपोर्ट की तर्ज पर हेलीपोर्ट का निर्माण किया जाएगा।

बताया गया कि हेलीपोर्ट के निर्माण के लिए अल्मोड़ा में टाटिक के निकट जमीन का सर्वे हो चुका है और अवरोध आदि के संबंध में जल्द ही ओएलएफ सर्वे होने वाला है। इस सेवा को संचालित करने का जिम्मा पवन हंस कंपनी को दिया गया है। फिलहाल किराया तय नहीं हुआ है। हालांकि केंद्र सरकार यात्रियों को तीन साल तक किराए में 50 प्रतिशत छूट देगी।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे