अफसरों के आगे छलके लोक गायिका स्व. कबूतरी की बेटी के आंसू, जानिए वजह

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pithoragarh

अफसरों के आगे छलके लोक गायिका स्व. कबूतरी की बेटी के आंसू, जानिए वजह

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड की लोक गायिका स्व. कबूतरी देवी की बेटी हेमंती देवी जमीन के लिए अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के चक्कर काटने को विवश है। शनिवार को हेमंती देवी कलक्ट्रेट पहुंची, जहां उन्होंने अधिकारियों को रोते-रोते अपनी परेशानी बताई। परिवार के भरण-पोषण में आ रही दिक्कत का हवाला देते हुए हेमंती ने अविलंब


पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड की लोक गायिका स्व. कबूतरी देवी की बेटी हेमंती देवी जमीन के लिए अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के चक्कर काटने को विवश है। शनिवार को हेमंती देवी कलक्ट्रेट पहुंची, जहां उन्होंने अधिकारियों को रोते-रोते अपनी परेशानी बताई।

परिवार के भरण-पोषण में आ रही दिक्कत का हवाला देते हुए हेमंती ने अविलंब आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की। जिलाधिकारी ने हेमंती को बताया कि पांच लाख की मदद का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर धनराशि दी जाएगी।

सरकार ने लोक गायिका कबूतरी देवी की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए सुवाकोट गांव में 12 मुट्ठी जमीन आवंटित की थी। हेमंती देवी का कहना है कि मां की मौत के बाद उन्हें अब तक जमीन नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें जमीन मिल जाती तो वहां वह कबूतरी देवी से जुड़ीं वस्तुओं का स्मारक बनातीं।

राजस्व निरीक्षक ने पूर्व में उनका आधार कार्ड आदि भी लिया, लेकिन बाद में कहा गया कि वह बेटी है, उन्हें जमीन नहीं मिल सकती है। इसके लिए मुंबई में रह रहे कबूतरी देवी के बेटे भूपेंद्र से भी संपर्क किया गया। उन्होंने जमीन बहन को देने की बात कही।

हेमंती देवी का कहना है कि उन्होंने जिंदगी भर मां की देखभाल की। अंतिम संस्कार उन्होंने ही किया। उनकी बेटी रिंकू नानी के पास ही रहती थी। नानी की मौत के बाद अभी वह सदमे से उबर नहीं पाई है।

देखिए वीडियो – भाजपा नेता ने होटल में दरोगा को जमकर पीटा, गिरफ्तार

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे