रेस्टोरेंट में खाना होगा सस्ता, GST में 6 प्रतिशत की कटौती करेगी सरकार !

  1. Home
  2. Country

रेस्टोरेंट में खाना होगा सस्ता, GST में 6 प्रतिशत की कटौती करेगी सरकार !

नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] अब एसी रेस्टोरेंट में खाना खाने पर आपको कम टैक्स देना पड़ेगा। जीएसटी काउंसिल एसी रेस्टोरेंट में लगने वाले टैक्स को 18 फीसदी से घटाकर के 12 फीसदी करने जा रहा है। इस हिसाब से अब रेस्टोरेंट के खाने के बिल में सीधे-सीधे 6 फीसदी का लाभ लोगों को जल्द मिलने


रेस्टोरेंट में खाना होगा सस्ता, GST में 6 प्रतिशत की कटौती करेगी सरकार !

नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] अब एसी रेस्टोरेंट में खाना खाने पर आपको कम टैक्स देना पड़ेगा। जीएसटी काउंसिल एसी रेस्टोरेंट में लगने वाले टैक्स को 18 फीसदी से घटाकर के 12 फीसदी करने जा रहा है। इस हिसाब से अब रेस्टोरेंट के खाने के बिल में सीधे-सीधे 6 फीसदी का लाभ लोगों को जल्द मिलने लगेगा।

नॉन-एसी और एसी रेस्टोरेंट के बीच टैक्स का अंतर खत्म हो जाएगा।रविवार को मंत्रियों के समूह में जीएसटी घटाने पर सहमति बनी थी। सूत्रों के मुताबिक ज्यादातर राज्य एसी रेस्टोरेंट पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी करने के पक्ष में हैं।

यदि ऐसा होता है तो रेस्टोरेंट में खाना पहले के मुकाबले सस्ता हो जाएगा और लोग थोड़ी राहत के साथ जायके का आनंद ले सकेंगे।

रेस्टोरेंट में खाना होगा सस्ता, GST में 6 प्रतिशत की कटौती करेगी सरकार !

आपको बता दें कि फिलहाल एयर-कंडिशंड रेस्ट्रॉन्ट्स 18 प्रतिशत और बिना एयर-कंडिशन वाले रेस्टोरेंट 12 पर्सेंट जीएसटी के साथ लोगों को बिल थमाते हैं। यदि इन दोनों तरह के रेस्टोरेंट के लिए जीएसटी का रेट एक समान किया जाता है तो इससे उन्हें इनपुट पर चुकाये गये टैक्स को क्लेम करने की सुविधा का त्याग करना पड़ सकता है।एक अधिकारी ने बताया कि यह देखा जा रहा है कि रेस्टोरेंट अपने उपभोक्ताओं को इनपुट टैक्स क्रेडिट का फायदा नहीं दे रहे।जीएसटी काउंसिल ने इस मामले पर विचार करने के लिए एक कमेटी तैयार की है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे