ट्रेन और स्टेशन में कोई खाने के ज़्यादा पैसे मांगे, तो बस ये ख़बर दिखा देना

  1. Home
  2. Country

ट्रेन और स्टेशन में कोई खाने के ज़्यादा पैसे मांगे, तो बस ये ख़बर दिखा देना

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भारतीय रेलवे में सफर करने वाला अधिकतर यात्रियों की शिकायत रहती है कि ट्रेन और स्टेशन में उऩसे चाय, कॉफी, खाने आदि की ज्यादा कीमत वसूली जाती है। ऐसे में अब रेलवे ने यात्रियों की इस शिकायत की ओर ध्यान देतचे हुए चाय, कॉफी, नाश्ते और खाने की मूल दामों की सूची


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भारतीय रेलवे में सफर करने वाला अधिकतर यात्रियों की शिकायत रहती है कि ट्रेन और स्टेशन में उऩसे चाय, कॉफी, खाने आदि की ज्यादा कीमत वसूली जाती है। ऐसे में अब रेलवे ने यात्रियों की इस शिकायत की ओर ध्यान देतचे हुए चाय, कॉफी, नाश्ते और खाने की मूल दामों की सूची जारी की है। यहां हम आपको उनके बारे में बताने जा रहे हैं।

रेलवे की नई सूची के अनुसार 170 मिली की क्षमता वाले डिस्पोजेबल कप में 150 मिली चाय का मूल दाम 5 रुपया है। जारी सूची के अनुसार, स्टेशन और ट्रेन दोनों जगहों पर इसका मूल्य 5 रुपया बताया गया है।

इसके अलावा इसी तरह के कप में 150 मिली चाय का मूल्य 7 रुपया है। ट्रेनों और स्टेशन दोनों जगहों पर टी बैग के साथ इसका मूल्य 7 रुपया रखा गया है। इसी प्रकार इंस्टैंट कॉफी पाउडर वाला कॉफी कप का भी वास्तविक मूल्य 7 रुपया बताया गया है। नीचे देखिए खाद्य पदार्थों की पूरी सूची और उनका तय दाम –   http://www.indianrailways.gov.in/railwayboard/TeriffDetail.pdf

 

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे