अच्छी ख़बर | कृत्रिम टांग पर आसानी से खड़ा हुआ ‘शक्तिमान’

  1. Home
  2. Uttarakhand

अच्छी ख़बर | कृत्रिम टांग पर आसानी से खड़ा हुआ ‘शक्तिमान’

भाजपा के प्रदर्शन के दौरान जख्मी पुलिस के घोड़े शक्तिमान को ऑपरेशन के बाद पहली बार पूरी तरह खड़ा हुआ। इस दौरानन शक्तिमान को खड़े रहने में कोई दिकक्त नहीं हुई और वह आसानी से काफी देर तक खड़ा रहा। हालांकि शक्तिमान की कृत्रिम टांग पर ज्यादा जोर ना पड़े इसलिए उसे सीलिंग सपोर्ट पर


अच्छी ख़बर | कृत्रिम टांग पर आसानी से खड़ा हुआ ‘शक्तिमान’

अच्छी ख़बर | कृत्रिम टांग पर आसानी से खड़ा हुआ ‘शक्तिमान’भाजपा के प्रदर्शन के दौरान जख्मी पुलिस के घोड़े शक्तिमान को ऑपरेशन के बाद पहली बार पूरी तरह खड़ा हुआ। इस दौरानन शक्तिमान को खड़े रहने में कोई दिकक्त नहीं हुई और वह आसानी से काफी देर तक खड़ा रहा। हालांकि शक्तिमान की कृत्रिम टांग पर ज्यादा जोर ना पड़े इसलिए उसे सीलिंग सपोर्ट पर रखा गया है। देहरादून एसएसपी सदानंद दाते ने बताया कि शक्तिमान पहली बार फुल सपोर्ट पर हुआ और इस दौरान उसे कृत्रिम पैर पर ज्यादा जोर ना पड़े इसलिए उसे सीलिंग सपोर्ट पर रखा गया है। दाते ने उम्मीद जताई कि जल्द ही शक्तिमान पूरी तरह बिना किसी सहारे के खड़ा हो सकेगा और चल फिर सकेगा। (पढ़ें-14 दिनों की हिरासत में भेजे गए ‘शक्तिमान’ पर हमले के आरोपी BJP MLA)

अच्छी ख़बर | कृत्रिम टांग पर आसानी से खड़ा हुआ ‘शक्तिमान’शक्तिमान के कृत्रिम पैर पर भी आसानी से खड़े रहने पर पुलिस लाइन में मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ ही डॉक्टर भी काफी खुश दिखाई दिए। गौरतलब है कि 14 मार्च को देहरादून में भाजपा के विधानसभा घेराव के दौरान शक्तिमान बुरी तरह जख्मी हो गया था और उसकी एक टांग टूट गई थी। जिसे इन्फेक्शन फैलने पर बाद में डॉक्टरों ने शरीर से अलग करने का फैसला लिया था। शक्तिमान के शरीर से पैर को अलग करने के बाद तुरंत ही उसे कृत्रिम पैर लगाया गया था ताकि वह आसानी से खड़ा रह सके और चल फिर सके। (पढ़ें-अखिरकार काटी गई घोड़े ‘शक्तिमान’ की टांग)

इस मामले में पुलिस मसूरी से भाजपा विधायक गणेश जोशी और हल्द्वानी से भाजयुमो नेता प्रमोद बोरा को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे