भीषण गर्मी से बढ़ा जंगल की आग का खतरा, वन कर्मियों की छुट्टियां रद्द

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

भीषण गर्मी से बढ़ा जंगल की आग का खतरा, वन कर्मियों की छुट्टियां रद्द

उत्तराखंड में गर्मी के प्रकोप को देखते हुए वन विभाग ने जंगल की आग को लेकर अलर्ट घोषित कर दिया है। साथ ही सभी वन कर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। बुधवार को बागेश्वर, अल्मोडा, चंपावत व नैनीताल जनपदों में आग की 27 घटनाएं दर्ज हुई। सबसे अधिक आग प्रभावित अल्मोडा रहा।


उत्तराखंड में गर्मी के प्रकोप को देखते हुए वन विभाग ने जंगल की आग को लेकर अलर्ट घोषित कर दिया है। साथ ही सभी वन कर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। बुधवार को बागेश्वर, अल्मोडा, चंपावत व नैनीताल जनपदों में आग की 27 घटनाएं दर्ज हुई। सबसे अधिक आग प्रभावित अल्मोडा रहा। द्वाराहाट, सोमेश्वर, जौरासी, कोसी आदि क्षेत्रों के जंगलों में आग लगी। नैनीताल में उत्तरी गौला व मनोरा के जंगल आग से धधके। इसके अलावा कपकोट, शारदा के जंगल भी आग की घटनाएं दर्ज हुई हैं। मुख्य वन संरक्षक वनाग्नि बीपी गुप्ता ने बताया कि फायर फाइटरों की ट्रेनिंग लगातार जारी है। वन कर्मी सभी संभावित खतरों वाले स्थानों पर पर तैनात है। बढ़ रही आग को काबू करने का काम तेजी से चल रहा है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने भी 24 मई तक तेज गर्मी की चेतावनी दी है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे