उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषण आग, करोड़ों की वन संपदा खाक !

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषण आग, करोड़ों की वन संपदा खाक !

उत्तराखंड के सभी जिलों में जंगल में आज सुबह से ही भीषण आग लगी हुई है। जंगल में भीषण आग लगने खबर के बाद से ही आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। आग इतनी भयनाक है कि एनडीएमए की टीम को आग बुझाने में जुटी हुई है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक


उत्तराखंड के सभी जिलों में जंगल में आज सुबह से ही भीषण आग लगी हुई है। जंगल में भीषण आग लगने खबर के बाद से ही आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। आग इतनी भयनाक है कि एनडीएमए की टीम को आग बुझाने में जुटी हुई है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

फिलहाल देहरादून में इमरजेंसी कंट्रेल रुम से आग की स्थिति पर नजर रखी जा रही है और आग बुझाने में जुटे संबंधित अधिकारियों औऱ कर्मचारियों की टीम को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।

अचानक से राज्य  जंगलों में भीषण आग की खबर से घबराने की जरुरत नहीं है। दरअसल भीषण आग लगने की दशा में कैसे इस पर जल्द से जल्द काबू पाया जाए इसको लेकर एक मॉक ड्रिल चलाई जा रही है। जंगल की आग की खबर और उसे बुझाने में लगी टीम इस मॉक ड्रिल का ही हिस्सा है।

ये मॉक अभ्यास पूर्णतः इंसीडेन्ट रिस्पांस सिस्टम पर आधारित है। इस मॉक अभ्यास में राज्य स्तरीय अधिकारियों के साथ ही समस्त जनपदीय अधिकारी भी प्रतिभाग कर रहे हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे