जंगली जानवरों की हत्या पर सरकार गंभीर, वन मंत्री ने दिए गश्त बढ़ाने के निर्देश

  1. Home
  2. Dehradun

जंगली जानवरों की हत्या पर सरकार गंभीर, वन मंत्री ने दिए गश्त बढ़ाने के निर्देश

जंगली जानवरों की हत्याओं और उनके संरक्षण को लेकर प्रदेश के वन मंत्री दिनेश अग्रवाल में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब दिनेश अग्रवाल ने कहा जंगली जानवरो की हत्या को लेकर सरकार चिंतित है, और इसके लिए वन मंत्री ने डीएफओ को ज़रुरी निर्देश दिए है। दिनेश अग्रवाल


जंगली जानवरों की हत्याओं और उनके संरक्षण को लेकर प्रदेश के वन मंत्री दिनेश अग्रवाल में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब दिनेश अग्रवाल ने कहा जंगली जानवरो की हत्या को लेकर सरकार चिंतित है, और इसके लिए वन मंत्री ने डीएफओ को ज़रुरी निर्देश दिए है।

दिनेश अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जंगलो में गश्त बढाई जाएं।

वन मंत्री ने कहा कि अब गश्त के मामलों में स्थानीय पुलिस से भी सहयोग लिया जाएगा इसके लिए विभाग के सचिव को निर्देशित किया गया है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि नए रेंजर्स की तैनाती जल्द कर दी जाएगी, साथ ही सीक्रेट फंड भी बढ़ाएं जाएंगे। दिनेश अग्रवाल ने कहा की वन्य जीवों की रक्षा के लिए कंज़रवेटर स्तर के एक अफसर को भी जल्द तैनात किया जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे