कोश्यारी ने तो खाली किया सरकारी बंगला, चार पूर्व CM कब करेंगे ?

  1. Home
  2. Dehradun

कोश्यारी ने तो खाली किया सरकारी बंगला, चार पूर्व CM कब करेंगे ?

सरकारी बंगला खाली करने के नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में भाजपा सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने अपना सरकारी आवास खाली कर दिया है। लेकिन चार और पूर्व सीएम ने अभी तक अपने-अपने सरकारी बंगले खाली नहीं किए हैं। गौरतलब है कि एक जनहित याचिका के बाद हाईकोर्ट


सरकारी बंगला खाली करने के नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में भाजपा सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने अपना सरकारी आवास खाली कर दिया है। लेकिन चार और पूर्व सीएम ने अभी तक अपने-अपने सरकारी बंगले खाली नहीं किए हैं।

गौरतलब है कि एक जनहित याचिका के बाद हाईकोर्ट ने सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवास खाली करने का आदेश पिछले महीने ही जारी किया था। इसके साथ ही सभी से अपने बकाया बिजली का बिल आदि भरने के लिए भी कहा था।

कोर्ट के आदेश के बाद राज्य संपत्ति विभाग ने प्रदेश के पांच पूर्व मुख्यमंत्रियों एनडी तिवारी, भगत सिंह कोश्यारी, बीसी खंडूड़ी, रमेश पोखरियाल निशंक और विजय बहुगुणा को 16 दिसंबर तक सरकारी आवास खाली करने का नोटिस भेजा था।

कोश्यारी उत्तराखंड के ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने कोर्ट के आदेश को गंभीरता से लेते हुए दिसंबर से पहले आवास खाली कर दिया। हाथी बड़कला रोड पर स्थित सरकारी बंगला खाली करने के बाद कोश्यारी ने देहरादून के क्रॉस रोड पर किराए का मकान रहने के लिए लिया है।

कोश्यारी के सरकारी बंगला खाली करने के बाद अब सवाल उठ रहा है कि उत्तराखंड के चार पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी, बीसी खंडूड़ी, रमेश पोखरियाल निशंक और विजय बहुगुणा का सरकारी बंगले से मोह कब तक समाप्त होगा और वे अपने-अपने बंगले खाली करेंगे। हालांकि इनके पास अभी बंगला खाली करने के लिए 16 दिसंबर तक का वक्त है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे