कांग्रेस प्रत्याशी को मेयर बना देंगे तो मेरा भी यहां मकान हो जाएगा: हरीश रावत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

कांग्रेस प्रत्याशी को मेयर बना देंगे तो मेरा भी यहां मकान हो जाएगा: हरीश रावत

काशीपुर (उत्तराखंड पोस्ट) गुरुवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर और काशीपुर में बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभाएं करते हुए जनता से वोट मांगे तो काशीपुर में ही पूर्व सीएम हरीश रावत ने कांग्रेस उम्मीदवार मुक्ता सिंह के लिए वोट की अपील जनता से की। हरीश रावत ने


काशीपुर (उत्तराखंड पोस्ट) गुरुवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर और काशीपुर में बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभाएं करते हुए जनता से वोट मांगे तो काशीपुर में ही पूर्व सीएम हरीश रावत ने कांग्रेस उम्मीदवार मुक्ता सिंह के लिए वोट की अपील जनता से की।

हरीश रावत ने कहा कि वर्ष 2019 से पहले काशीपुर नगर निगम की जीत की नई शुरुआत होगी। इसके लिए मेयर प्रत्याशी मुक्ता सिंह को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि  इस जीत के अभियान में कार्यकर्ताओं को जोश खरोश के साथ लगना होगा। लोकतंत्र में जीत की आदत डालनी होगी। इसके लिए कार्यकर्ताओं को संगठित होने की जरूरत है। उम्मीद है कि काशीपुर में मेयर को संगठित होकर जिताएंगे। मेरा यहां मकान नहीं है। यदि मुक्ता को यहां की मेयर बना देंगे तो मेरा भी यहां मकान हो जाएगा।

वहीं बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि भाजपा के पास शहरी विकास की सोच नहीं है। इसीलिए विकास का अभियान लड़खड़ा गया है। जहां-जहां भाजपा के मेयर रहे हैं, वहां-वहां उनकी शहरी विकास की सोच नकारात्मक रही है।

पूर्व सीएम ने आगे कहा कि भाजपा सरकार शहरी विकास की बात तो करती है, मगर वह कांग्रेस मेयर के साथ भेदभाव करती रही है। शहरी विकास के लिए सबको साथ लेकर चलना पड़ता है।

उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वर्ष 2017 में रुद्रपुर में प्रधानमंत्री ने किसान का कर्ज माफ करने की बात कही थी, राज्य में डबल इंजन की सरकार बनवा दो। डबल इंजन की सरकार बन गई, मगर अभी तक डबल इंजन स्टार्ट तक नहीं हुआ। इंजन तो धुंआ ही छोड़ रहा है।

उन्होंने प्रधानमंत्री के वादों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वर्ष 2014 में चुनाव में वादा किया था कि केंद्र में सरकार बनने पर प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये डाले जाएंगे, मगर साढ़े चार साल होने पर भी किसी के खाते में 15 रुपये तक नहीं डाले गए। जब भाजपा के लोग वोट मांगने आते हैं। तो उनसे कहिये कि पहले 15 लाख खाते में भेजिए, फिर वोट लेने आइये।

निकाय चुनाव | त्रिवेंद्र ने रुद्रपुर व काशीपुर में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

मुख्यमंत्री ने जोगेन्द्र रौतेला के लिए मांगे वोट, हल्द्वानी के लिए किए ये वादे

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे