हरिद्वार आते वक्त सूनी सड़कें देख छलका हरीश रावत का दर्द, बीजेपी पर किया प्रहार

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

हरिद्वार आते वक्त सूनी सड़कें देख छलका हरीश रावत का दर्द, बीजेपी पर किया प्रहार

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर से राज्य की त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधा है। हरीश रावत ने इस बार किसानों के बहाने राज्य और केंद्र की मोदी सरकार पर प्रहार किया है। हरीश रावत ने कहा कि हरिद्वार आते वक्त सड़कें कुछ सूनी-सूनी सी दिखाई दी। यह वक्त होता


हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर से राज्य की त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधा है। हरीश रावत ने इस बार किसानों के बहाने राज्य और केंद्र की मोदी सरकार पर प्रहार किया है।

हरीश रावत ने कहा कि हरिद्वार आते वक्त सड़कें कुछ सूनी-सूनी सी दिखाई दी। यह वक्त होता था जब गन्ने की भरी हुई ट्रॉलियां, ट्रक आदि लाइन लगाकर के चीनी मिलों की ओर चल रहे होते थे।

रावत तंज कसने के अंदाज में आगे कहते हैं कि वाह, कैसी किसानपरस्त सरकार देहरादून में और दिल्ली में बनी कि किसानों की ही कमर तोड़ दी। उनके चीनी मिलों पर बकाया पैसा भुगतान करना तो एक तरफ रहा उनके खड़े गन्ने का भी उनको ठीक से मूल्य नहीं मिल रहा है और उसकी विधिवत पेराई भी नहीं करवाई जा रही है।

हरीश रावत ने कहा कि मैंने ये बात इकबालपुर चीनी मिल को लेकर कही है। कितना सुंदर गन्ना खेतों में खड़ा है मगर किसान की जेब खाली है।

खुशखबरी | कर लो पूरी तैयारी, उत्तराखंड पुलिस में होगी बंपर भर्ती

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे