तो क्या इस योजना का नाम बदलने जा रही है BJP सरकार !

  1. Home
  2. Dehradun

तो क्या इस योजना का नाम बदलने जा रही है BJP सरकार !

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य की भाजपा सरकार पर ‘मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ’ योजना का नाम बदलने की खबरों पर निशाना साधते हुए इस पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया है। हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि धरती में जब तक मानव रहेगा श्रवण कुमार


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य की भाजपा सरकार पर ‘मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ’ योजना का नाम बदलने की खबरों पर निशाना साधते हुए इस पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया है।

हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि धरती में जब तक मानव रहेगा श्रवण कुमार एक आदर्श पुत्र के रूप में हमेशा याद रहेगा। उत्तराखंड ने भी अपने बुजुर्गों के प्रति आदर्श पुत्र की परम्परा को निभाते हुए मेरे बजुर्ग मेरे तीर्थ की योजना प्रारम्भ की थी और ये योजना श्रवण कुमार को समर्पित है, आप कहाँ नाम बदलने के चक्कर में पड़े हुए हैं, डबल इंजन साहब जरा सोचिये !

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे