2019 में हमको जीतना चाहिए, हम कॉन्फिडेंट हैं कि ‘वी विल टर्न द टेबल’: हरीश रावत

  1. Home
  2. Uttarakhand

2019 में हमको जीतना चाहिए, हम कॉन्फिडेंट हैं कि ‘वी विल टर्न द टेबल’: हरीश रावत

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत का दावा है कि साल 2019 के आम चुनाव में कांग्रेस की अगुवाई वाला विपक्षी गठबंधन सत्ता में वापसी करेगा। हरीश रावत ने बीबीसी हिंदी से बात करते हुए दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली केंद्र


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत का दावा है कि साल 2019 के आम चुनाव में कांग्रेस की अगुवाई वाला विपक्षी गठबंधन सत्ता में वापसी करेगा।

हरीश रावत ने बीबीसी हिंदी से बात करते हुए दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने हर मोर्चे पर ‘अति की हुई है’ और इस संविधान और लोकतंत्र के सामने ख़तरा बन गया है। जनता भी इसे लेकर परेशान है।

बीबीसी हिंदी से ख़ास बातचीत में हरीश रावत ने कहा कि 2019 में हमको जीतना चाहिए। हम कॉन्फिडेंट हैं कि 2019 में वी विल टर्न द टेबल (हम स्थिति का रुख बदल देंगे) भाजपा हारेगी। सब लोकतांत्रिक पार्टियां इस समय संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए एकजुट हो रही हैं।

ऐसे क्या संकेत हैं जिन्हें लेकर रावत कांग्रेस की सत्ता में वापसी का दावा कर रहे हैं, इस सवाल पर वो कहते हैं कि एजेंडा हम ही सेट नहीं कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की जो ओवरडूइंग हैं (अति है) वो कर रही हैं। आज देश के अंदर असहिष्णुता का वातावरण है। आपसे जो असहमत लोग है, वैचारिक तौर पर आपको जो चोट कर रहे हैं उनको इस दुनिया से ही विदा कर दिया जा रहा है। लव जिहाद से लेकर मॉब लिंचिंग तक एक असहिष्णुता का वातावरण खड़ा कर दिया गया है जबकि भारत की धरती और सनातन धर्म सहिष्णुता की बात करते हैं। हमारी आज़ादी की लड़ाई अंहिसा पर आधारित है। आज संवैधानिक लोकतंत्र खतरे में है इसलिए जनता भी जागरुक हो चुकी है।

देहरादून में सेक्स रैकेट का खुलासा, ऑनलाइन होती थी ग्राहकों की बुकिंग

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

हिट हुई मोदी सरकार की यह योजना, 21 दिन में जुड़े 20 लाख लोग

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे