खाली पड़े सरकारी पदों को सीज करने पर सरकार पर बरसे हरीश रावत

  1. Home
  2. Dehradun

खाली पड़े सरकारी पदों को सीज करने पर सरकार पर बरसे हरीश रावत

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तीन साल से सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को सीज करने के सरकारी फैसले को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। हरीश रावत ने प्रकाश पंत को संबोधित करते हुए अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि प्रकाश पंत जी महाराज फिर ये क्या गजब


खाली पड़े सरकारी पदों को सीज करने पर सरकार पर बरसे हरीश रावत

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तीन साल से सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को सीज करने के सरकारी फैसले को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।

हरीश रावत ने प्रकाश पंत को संबोधित करते हुए अपने फेसबुक पेज पर लिखा  कि प्रकाश पंत जी महाराज फिर ये क्या गजब कर रहे हो ? जो पद तीन साल या उससे ज्यादा खाली पड़े हुए है जो आपने सीज करने का निर्णय लिया है। रावत ने आगे लिखा कि वो नौजवानों की आशाओं पर कुठाराघात है, महाराज ये पाप न करिए, हमने सब रिक्त पड़े हुए पदों पर अधियाचन प्रारम्भ किया ताकि न्युक्तियों को गति मिल सके, और इस समय लगातार नियुक्तियां हो ही रही हैं और आपने उस सारी प्रोसेस पर रोक लगा दी, जरा सोचिये- विचारिये!

साथ ही हरीश रावत ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह से कहा कि आपसे भी मेरा आग्रह है कि इस पर एक प्रतीकात्मक धरना तो बनता ही है।

गौरतलब है कि मंगलवार को वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने प्रदेश की वित्तीय स्थिति मजबूत करने विषय से संबंधित समीक्षा बैठक ली। इसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनावश्यक पद पर नियुक्ति न की जाए। जो पद तीन वर्ष से सृजित है, परंतु भरे नहीं गये है उन्हें समाप्त माना जाए।

नौकरी छोड़िए, समाप्त हो जाएंगे विभागों में खाली पड़े पद, जानिए क्यों ?

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे