प्रदेश में आपदा प्रभावितों को नहीं मिल रही है पर्याप्त सहायता: हरीश रावत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pithoragarh

प्रदेश में आपदा प्रभावितों को नहीं मिल रही है पर्याप्त सहायता: हरीश रावत

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार में आपदा प्रभावितों को पर्याप्त सहायता न मिलने का आरोप लगाया है। देखिए वीडियो- जिंदगी के लिए खतरनाक रास्तों पर मौत का सफर ! हरीश रावत ने कहा कि मुनस्यारी, धारचूला से मुझे बहुत चिंताजनक खबरें मिल रही है। जो काल कलवित हो


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार में आपदा प्रभावितों को पर्याप्त सहायता न मिलने का आरोप लगाया है। देखिए वीडियो- जिंदगी के लिए खतरनाक रास्तों पर मौत का सफर !

हरीश रावत ने कहा कि मुनस्यारी, धारचूला से मुझे बहुत चिंताजनक खबरें मिल रही है। जो काल कलवित हो गए, उनके प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। लेकिन कई लोग पत्थर गिरने से, फिसलने से, मलबे में फंसने से गंभीर रूप से चोटग्रस्त हुए हैं। उनके इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं हो पा रही है।

रावत ने कहा कि राज्य सरकार का आपदा तंत्र प्रभावी होना चाहिए और मुख्यमंत्री राहत कोष से ऐसे लोगों को त्वरित रुप से आर्थिक सहायता देने के निर्देश जिलाधिकारियों को दिए जाने चाहिए। आपदा से टूटे हुए मकानों के लिए हमने धनराशि बढ़ाई थी। हमारी सरकार ने आपदा में सहायता राशि अलग-अलग केटेगरी में उसमें बड़ी वृद्धि की थी, लेकिन उस अनुसार लोगों को सहायता नहीं मिल रही है।

देखिए LIVE वीडियोउफनाए नाले में कैसे बह गई दो कारें और ऑटो

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

उत्तराखंड से बाहर किए जाएंगे बांग्‍लादेशी घुसपैठिये: मुख्यमंत्री

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे