ऐसा लगता है उत्तराखंड में ‘डेवलपमेंटल हॉलिडे’ चल रहा है: हरीश रावत

  1. Home
  2. Dehradun

ऐसा लगता है उत्तराखंड में ‘डेवलपमेंटल हॉलिडे’ चल रहा है: हरीश रावत

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] शुक्रवार को देहरादून में मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। हरीश रावत ने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार आने के बाद से कांग्रेस सरकार में बनने वाले सभी मेडिकल-नर्सिंग कालेज, सड़के आदि सभी विकास कार्य रुके हुए हैं। ऐसा लगता


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] शुक्रवार को देहरादून में मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। हरीश रावत ने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार आने के बाद से कांग्रेस सरकार में बनने वाले सभी मेडिकल-नर्सिंग कालेज, सड़के आदि सभी विकास कार्य रुके हुए हैं। ऐसा लगता है कि राज्य में ‘डेवलपमेंटल हॉलिडे’ चल रहा है।

राज्य सरकार को वित्तीय मोर्चे पर फेल करार देते हुए हरीश रावत ने कहा कि हम सत्ता से हटते वक़्त राज्य का खजाना भरा हुआ छोड़ गए थे। उस वक़्त उत्तराखंड राजस्व वृद्धि वाले राज्यों में कर्नाटक के बाद दूसरे नंबर पर था। आज भाजपा की डबल इंजन सरकार के वित्तीय स्तर पर राज्य फैल होता जा रहा है।

इतना ही नहीं हरीश रावत ने भाजपा के कुछ नेताओ को दी जा रही सीआईएसएफ सुरक्षा पर हो रहे खर्च पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों का इस्तेमाल जमीने कब्जाने में नही होना चाहिए। रावत ने मौजूदा सरकार के कुछ मंत्रियो पर सवाल उठाते हुए सरकार का मखौल भी उड़ाया।

उन्होंने कहा कि मुझसे प्रमाण मांगा जा रहा है। एक मंत्री के परिवार प्रमुख के खिलाफ इन दिनों मीडिया में खूब छप रहा है। मुख्यमंत्री को खुद इसपर संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे