हरीश की त्रिवेंद्र को नसीहत- क्षमा बड़न को चाहिए छोटन को व्यवहार !

  1. Home
  2. Dehradun

हरीश की त्रिवेंद्र को नसीहत- क्षमा बड़न को चाहिए छोटन को व्यवहार !

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) जनता दरबार में मुख्यमंत्री और शिक्षिका के बीच हुई झड़प और मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षिका को बर्खास्त करने पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने त्रिंवेद्र सिंह रावत पर निशाना साधा है। हरीश रावत ने ट्वाट किया कि ‘क्षमा बड़न को चाहिए छोटन को व्यवहार! लेकिन यदि बड़े ही छोटे हो जाएं, तो बहुत तकलीफ होती


हरीश की त्रिवेंद्र को नसीहत- क्षमा बड़न को चाहिए छोटन को व्यवहार !

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) जनता दरबार में मुख्यमंत्री और शिक्षिका के बीच हुई झड़प और मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षिका को बर्खास्त करने पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने त्रिंवेद्र सिंह रावत पर निशाना साधा है।

हरीश रावत ने ट्वाट किया कि ‘क्षमा बड़न को चाहिए छोटन को व्यवहार! लेकिन यदि बड़े ही छोटे हो जाएं, तो बहुत तकलीफ होती है। जनता दरबार में मुख्यमंत्री Trivendra Singh Rawat जी के सम्मुख एक छोटे कर्मचारी का व्यवहार भले ही संगत ना हो मगर मुख्यमंत्री को कुपित होकर उसे सस्पेंड करने व गिरफ्तार करने के आदेश नहीं देने चाहिए।

रावत ने आगे कहा कि आखिर जनता दरबार भी तो मुख्यमंत्री ने ही बुलाया था और वही लोग जनता दरबार में आते हैं जिन्हें कुछ तकलीफ होती है। और यदि ये सत्य है कि वो 20 वर्ष से अति दुर्गम क्षेत्र में तैनात है और एक विधवा है, तो उनका गुस्सा तो समझ में आता है, मगर बड़ों को उन पर गुस्सा नहीं होना चाहिए। और यदि गुस्सा होना ही है तो उन अधिकारियों पर गुस्सा उतरना चाहिए जिन्होंने उस शिक्षिका के कठिनाई को मंत्री और मुख्यमंत्री के सामने नहीं रखा और उसको वांछित राहत नहीं दी।‘

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलोभी कर सकते हैं)

वीडियो- महिला टीचर ने मुख्यमंत्री से की अभद्रता, निलंबित करने के आदेश

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे