त्रिवेंद्र सरकार को मजबूर कर दूंगा कि गैरसैंण को राजधानी स्वीकार करें: हरीश रावत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

त्रिवेंद्र सरकार को मजबूर कर दूंगा कि गैरसैंण को राजधानी स्वीकार करें: हरीश रावत

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) गैरसैंण मं विधानसभा का शीतकालीन सत्र न कराए जाने को लेकर त्रिवेदंर सरकार के खिलाफ गैरसैंण में उपवास पर बैठने का ऐलान करने वाले पूर् सीएम हरीश रावत का कहना है कि वे त्रिवेंद्र सरकार को इतना मजबूर कर देंगे कि वो गैरसैंण को राजधानी स्वीकार करेंगे। हरीश रावत ने इस संबंध


त्रिवेंद्र सरकार को मजबूर कर दूंगा कि गैरसैंण को राजधानी स्वीकार करें: हरीश रावत

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) गैरसैंण मं विधानसभा का शीतकालीन सत्र न कराए जाने को लेकर त्रिवेदंर सरकार के खिलाफ गैरसैंण में उपवास पर बैठने का ऐलान करने वाले पूर् सीएम हरीश रावत का कहना है कि वे त्रिवेंद्र सरकार को इतना मजबूर कर देंगे कि वो गैरसैंण को राजधानी स्वीकार करेंगे।

हरीश रावत ने इस संबंध में कहा कि कई लोग मेरे “गैरसैंण के उपवास” लेकर सवाल कर रहे हैं, कुछ सवाल उन दोस्तों के हैं, जो मुझसे यह अपेक्षा कर रहे थे कि, मैं 2016 में गैरसैंण को राजधानी घोषित कर देता, हमने राजधानी का रोडमैप 2020 तक का तैयार किया था।

रावत ने आगे कहा कि मैं, एक सुव्यवस्थित तरीके से राजधानी बनाना चाहता था, मुझे डर था और डर वास्तविकता भी है कि, बिना ढांचा खड़ा किये, बिना व्यवस्थाओं को खड़ा किये, आप “राजधानी गैरसैंण” शिफ्ट नहीं कर सकते थे। मैंने सोचा नहीं था कि, 2017 में हम वापस नहीं आ रहे हैं, मैं तो मानकर के चल रहा था कि, 2017 में भी हमारी सरकार आयेगी और हम 2020 तक एक सुन्दर राजधानी बनाकर उत्तराखण्ड को देंगे, खैर जो ना हो सका उसको सुधारा कैसे जाय।

त्रिवेंद्र सरकार को मजबूर कर दूंगा कि गैरसैंण को राजधानी स्वीकार करें: हरीश रावत

मैंने निश्चय किया है कि, हम इस मुद्दे को इतने सिद्दत से, इतनी जोर से उठायेंगे कि, इस सरकार को हम मजबूर कर देंगे कि, वो “गैरसैंण को राजधानी” स्वीकार करें और बनायें। गैरसैंण में ठंड लगती है, यह कहकर माननीय मुख्यमंत्री जी ने हमारे आगे के संघर्ष को दावत दी है और मैंने उनका यह दावतनामा कबूल कर लिया है, “गैरसैंण राजधानी”।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे