बीजेपी के ‘हार दा’ कहने पर बोले हरीश रावत- हां, “मैं हारा हूं, मगर मैदान से भागा नहीं हूं”

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

बीजेपी के ‘हार दा’ कहने पर बोले हरीश रावत- हां, “मैं हारा हूं, मगर मैदान से भागा नहीं हूं”

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और नैनीताल – ऊधम सिंह नगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हरीश रावत ने एक बार फिर के अपने अंदाज में बीजेपी पर पलटवार किया है। इस बार हरीश रावत ने उनको हार दा कहने पर बीजेपी पर निशाना साधा है। हरीश रावत ने कहा कि भाजपाई बड़े खुश


बीजेपी के ‘हार दा’ कहने पर बोले हरीश रावत- हां, “मैं हारा हूं, मगर मैदान से भागा नहीं हूं”

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और नैनीताल – ऊधम सिंह नगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हरीश रावत ने एक बार फिर के अपने अंदाज में बीजेपी पर पलटवार किया है। इस बार हरीश रावत ने उनको हार दा कहने पर बीजेपी पर निशाना साधा है।

हरीश रावत ने कहा कि भाजपाई बड़े खुश हैं उन्होंने मुझे नया नाम दिया है हारदा। हां, मैं हारा हूं मगर मैदान से भागा नहीं हूं। जनसेवा भी एक मैदान है जहां आप हमेशा सफल नहीं होते हैं मगर आप सफलता के लिए संघर्ष करते रहें, यही जीवन का दर्शन है।

रावत ने आगे कहा कि भाजपा के दोस्तों से ये कहना चाहता हूं कि हारदा से कई लोग हारे भी हैं और हारे ही नहीं है उनकी पार्टी के नेताओं ने जमानत भी गवाई है मगर हम उसको अहंकार समझते हैं इसलिए उसका जिक्र नहीं करते हैं और भाजपा चुनाव में हम लोगों का विश्वास नहीं जीत पाए हारते है तो हमारा नामकरण हारदा कर देते हैं। तो मैं भाजपा की सोच यही बनी रहे, उनको मुबारक कहना चाहता हूं।

हमारा youtube  चैनल Subscribe करें http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे