बीएस कोश्यारी चाहते हैं 23 मई के बाद में संसद भवन में दिखाई दूं: हरीश रावत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

बीएस कोश्यारी चाहते हैं 23 मई के बाद में संसद भवन में दिखाई दूं: हरीश रावत

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव में चल रही जुबानी जंग के बीच उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व नैनीताल-ऊधम सिंह नगर से कांग्रेस उम्मीदवार हरीश रावत ने एक बार फिर से भगत सिंह कोश्यारी पर पलटवार किया है। हरीश रावत ने कहा कि कहा जा रहा है कि 23 मई के बाद वानर को बाड़े में


बीएस कोश्यारी चाहते हैं 23 मई के बाद में संसद भवन में दिखाई दूं: हरीश रावत

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव में चल रही जुबानी जंग के बीच उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व नैनीताल-ऊधम सिंह नगर से कांग्रेस उम्मीदवार हरीश रावत ने एक बार फिर से भगत सिंह कोश्यारी पर पलटवार किया है।

हरीश रावत ने कहा कि कहा जा रहा है कि 23 मई के बाद वानर को बाड़े में डाल दिया जाएगा तब तक वानर भाजपा के बाड़े को तो तहस-नहस कर ही देगा मगर भीजी घुघुतक के होल, भीजी घुघुत का क्या होगा! उसको तो तब तक बिराव खे जाल, बिल्ली खा जाएगी। तो इसलिए महाराज भीजी घुघुतक ख्याल करो।

रावत ने कहा कि भगत सिंह कोश्यारी जी मेरे बड़े भाई हैं और उन्होंने मेरे लिए ठीक ही बाड़ा तजबीज़ किया होगा। मुझे विश्वास है कि वो बाड़े से उनका अर्थ है पार्लियामेंट हाउस। वो चाहते हैं कि 23 मई के बाद मैं पार्लियामेंट हाउस में दिखाई दूँ।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे