जानिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को सता रहा है क्या डर ?

  1. Home
  2. Dehradun

जानिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को सता रहा है क्या डर ?

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य की मौजूदा बीजेपी सरकार पर कांग्रेस सरकार के समय की योजनाओं का श्रेय लेने का आरोप लगाया है। हरीश रावत प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि उत्तराखंड के भाई-बहनों से अनुरोध है कि विचार करें क्या चारधाम सहित टनकपुर,


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो]  उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य की मौजूदा बीजेपी सरकार पर कांग्रेस सरकार के समय की योजनाओं का श्रेय लेने का आरोप लगाया है। हरीश रावत प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि उत्तराखंड के भाई-बहनों से अनुरोध है कि विचार करें क्या चारधाम सहित टनकपुर, पिथौरागढ़ सड़क सुधार कार्य का डीपीआर का गठन व शिलान्यास राज्य में बीजेपी की सरकार के आने के बाद हुआ !

रावत आगे लिखते हैं कि नहीं, ऐसा नहीं है। प्रस्ताव स्वीकृत हुआ 2016 में और शिलान्यास हुआ परेड ग्राउंड में नवंबर 2016 में। शिलान्यासकर्ता थे प्रधानमंत्री और अध्यक्षता राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में मैंने की।

जाहिर है हरीश रावत बताना चाहते हैं कि ये सारी योजनाएं उनके कार्यकाल में शुरु हुई और इसका श्रेय राज्य की मौजूदा सरकार लेने की कोशिश कर रही है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे