गीदड़ कहने पर भड़के रावत, बोले- इस गीदड़ की मौत से ही उत्तराखंड में 2022 में हाथ का परचम लहरायेगा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

गीदड़ कहने पर भड़के रावत, बोले- इस गीदड़ की मौत से ही उत्तराखंड में 2022 में हाथ का परचम लहरायेगा

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल-ऊधम सिंह नगर सीट से करारी हार का स्वाद चखने वाले कांग्रेस उम्मीदवार हरीश रावत ने पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी द्वारा उनकी तुलना गीदड़ से किए जाने पर पलटवार किया है। हरीश रावत ने कहा कि Bhagat Singh Koshyari जी, Bharatiya Janata Party (BJP) की इस शानदार जीत के मौके पर


गीदड़ कहने पर भड़के रावत, बोले- इस गीदड़ की मौत से ही उत्तराखंड में 2022 में  हाथ का परचम लहरायेगा

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल-ऊधम सिंह नगर सीट से करारी हार का स्वाद चखने वाले कांग्रेस उम्मीदवार हरीश रावत ने पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी द्वारा उनकी तुलना गीदड़ से किए जाने पर पलटवार किया है।

हरीश रावत ने कहा कि Bhagat Singh Koshyari जी, Bharatiya Janata Party (BJP) की इस शानदार जीत के मौके पर आपको बधाई। आपने मुझे याद किया, आपने मेरी तुलना गीदड़ से की। बड़े भाई हैं, आपने अपने जीत के क्षण में जो भी कह दिया, शिरोधार्य है।

हरीश रावत ने चेतावनी भरे लहजे में आगे कहा कि चलिए आपने मुझे लकड़बग्घा तो नहीं कहा जो केवल दूसरों का मारा हुआ खाता है मगर एक बात याद रखियेगा यदि आपने और आपकी पार्टी ने #उत्तराखंडियत के लिये और उन पहलों के लिये जो मेरी सरकार ने 3 साल में प्रारंभ की थीं, उनको आगे नहीं बढ़ाया और कुछ विशेष नहीं किया तो इस गीदड़ की मौत से ही 2022 में हाथ का परचम लहरायेगा।

चुनावी हार पर हरीश रावत ने माना कि वे “हार दा” हैं, त्रिवेंद्र के लिए की ये भविष्यवाणी

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

उत्तराखंड | बीजेपी का क्लीन स्वीप, रिकार्ड वोटों से जीती पांचों सीट, देखिए फाइनल नतीजे, किसे कितने वोट मिले

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे