हरीश रावत में नहीं थी ये फैसला लेने की हिम्मत, अब चाहते हैं त्रिवेंद्र लें फैसला !

  1. Home
  2. Dehradun

हरीश रावत में नहीं थी ये फैसला लेने की हिम्मत, अब चाहते हैं त्रिवेंद्र लें फैसला !

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धारी देवी के जलमग्न होने पर चिंता जताते हुए उनके मुख्य़मंत्री काल में इसकी जांच के वक्त इस पर सही फैसला न लेने पर सफाई भी दी है। हरीश रावत ने खुद मुख्यमंत्री रहते हुए चुनावी मजबूरी में इस पर फैसला नहीं लिया लेकिन


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धारी देवी के जलमग्न होने पर चिंता जताते हुए उनके मुख्य़मंत्री काल में इसकी जांच के वक्त इस पर सही फैसला न लेने पर सफाई भी दी है। हरीश रावत ने खुद मुख्यमंत्री रहते हुए चुनावी मजबूरी में इस पर फैसला नहीं लिया लेकिन अब वे चाहते हैं कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत इस पर फैसला लें। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

पूर्व सीएम ने अब जबकि वे सत्ता से बाहर हैं अपनी फेसबुक पेज पर लिखा है कि राजनीति की मजबूरी है कभी सन्त और साध्वियों को भी झूठ बोलना पड़ता है। सत्यता यह है कि धारी देवी के पानी में जल मग्न होने पर मैं बहुत दुखी हूं।

हरीश रावत ने कहा कि मेरा मानना है कि धारी देवी हमारी उत्तराखण्ड की अधिष्ठात्री देवी है और जिन परिस्थितियों में वहां बन रहे जल विद्युत् परियोजनाओं के जलाशय की ऊंचाई बढ़ाई गयी मैं उससे तब भी सहमत नहीं था अब भी सहमत नहीं हूं।

पूर्व सीएम ने कहा कि मैंने भारत सरकार के जल संसाधन मंत्रालय को लिखा। मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ उमा जी को जिन्होंने इसकी जांच करवाई और जांच की जानकारी मुझे ऐसे मौके पर मिली तब हम चुनाव की तरफ जा रहे थे, यह इतना बड़ा निर्णय करना सम्भव नहीं था। मैं उस समय बन्द करने की स्थिति में नहीं था।

हरीश रावत ने आगे लिखा कि मैं पूर्ण रूप से श्री त्रिवेन्द्र सिंह जी के साथ खड़ा होऊंगा यदि वह जो श्रीनगर वादक प्रोजेक्ट है उसकी हाइट 100 मीटर जो बाद में बढ़ाई गयी 100 फ़ीट उसे घटा दें।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे