गैरसैंण में शीतकालीन सत्र पर हरीश रावत ने सरकार को दी बधाई, जानिए क्या कहा ?

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

गैरसैंण में शीतकालीन सत्र पर हरीश रावत ने सरकार को दी बधाई, जानिए क्या कहा ?

देहरादून/ गैरसैंण [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] गैरसैंण में विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर जहां विपक्ष के तेवर गर्म हैं और वे सरकार को घेरने की तैयारी में हैं वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उम्मीद जताई है कि राज्य की भाजपा सरकार को न सिर्फ बधाई दी है बल्कि उम्मीद जताई है कि सरकार सवा


देहरादून/ गैरसैंण [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] गैरसैंण में विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर जहां विपक्ष के तेवर गर्म हैं और वे सरकार को घेरने की तैयारी में हैं वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उम्मीद जताई है कि राज्य की भाजपा सरकार को न सिर्फ बधाई दी है बल्कि उम्मीद जताई है कि सरकार सवा करोड़ उत्तराखंडवासियों की आकांक्षा को मूर्त रूप देगी।

पूर्व सीएम ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि स्पीकर महोदय, मुख्यमंत्री महोदय और समस्त विधानसभा सदस्य, आप सबको शीतकालीन सत्र #भराड़ीसैंण के विधानसभा भवन में आयोजित करने के लिए बहुत-बहुत बधाई।

रावत आगे लिखते हैं कि दूधातोली की उतंग पहाड़ियों पर बना हुआ ये भव्य विधानसभा भवन हमारे राज्य की प्रतिष्ठा व आकांक्षा दोनों का प्रतीक है, हमें विश्वास है कि आप सवा करोड़ उत्तराखंडवासियों की आकांक्षा को मूर्त रूप देंगे। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे