घोषणाओं पर सवाल उठाया तो पूर्व CM हरीश रावत को पहुंचा कष्ट

  1. Home
  2. Dehradun

घोषणाओं पर सवाल उठाया तो पूर्व CM हरीश रावत को पहुंचा कष्ट

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक अखबार में उनके सीएम रहते गई घोषणाओं पर छपी खबर को कष्टकारक बताया है।अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट हरीश रावत ने कहा कि मेरी घोषणाओं को लेकर एक अखबार में छपा समाचार कष्ट कारक है और तथ्य से दूर है।


घोषणाओं पर सवाल उठाया तो पूर्व CM हरीश रावत को पहुंचा कष्ट

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक अखबार में उनके सीएम रहते गई घोषणाओं पर छपी खबर को कष्टकारक बताया है।अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

हरीश रावत ने कहा कि मेरी घोषणाओं को लेकर एक अखबार में छपा समाचार कष्ट कारक है और तथ्य से दूर है। मैंने यदि सर्वाधिक घोषणायें की है तो उनमें से 95% या तो पूर्ण की हैं या उनको स्वीकृत कर क्रियान्वयन प्रारम्भ किया है। यदि मैं घोषणायें नहीं करता तो क्या एक वर्ष में तेरह सौ से अधिक सड़कों पर काम प्रारम्भ होता।

घोषणाओं पर सवाल उठाया तो पूर्व CM हरीश रावत को पहुंचा कष्ट

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सवाल उठाते हुए कहा – 

  1. क्या प्रधानमंत्री सड़क योजना में एक साथ इतनी सड़के स्वीकृत होती ?

2. क्या Public Works Department, Government of Uttarakhand के साथ-साथ Rural Works Department, Government of Uttarakhand आर.ई.एस. वन व एम.डी.डी.ए. सड़क बनाने का काम करता ?

3. मेरी घोषणाओं का ही प्रतिफल है कि आज भी एक हज़ार से अधिक सड़कों की डी.पी.आर. स्वीकृत हैं या भारत सरकार में लम्बित हैं या वन विभाग के अनुमोदन के लिए लिस्टेड हैं!

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे