पूर्व सीएम हरीश रावत ने क्यों मांगी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से क्षमा ? जानिए

  1. Home
  2. Dehradun

पूर्व सीएम हरीश रावत ने क्यों मांगी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से क्षमा ? जानिए

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर निशाना साधा है। हरीश रावत ने कहा कि पौड़ी में हो रही राज्य कैबिनेट की मीटिंग को लेकर मैंने एक टिप्पणी की थी कि #पौड़ी की उपेक्षा के लिये हमें भी और Trivendra Singh Rawat जी


पूर्व सीएम हरीश रावत ने क्यों मांगी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से क्षमा ? जानिए

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर निशाना साधा है।

हरीश रावत ने कहा कि पौड़ी में हो रही राज्य कैबिनेट की मीटिंग को लेकर मैंने एक टिप्पणी की थी कि #पौड़ी की उपेक्षा के लिये हमें भी और Trivendra Singh Rawat जी को भी क्षमा मांगनी चाहिए। शायद मुख्यमंत्री जी को कुछ आपत्ति है और उन्होंने मुझसे ये चाहा है कि वो कौन से कार्य हैं जो मेरी सरकार ने पौड़ी के लिये स्वीकृत किये और जो नहीं हो रहे हैं।

हरीश रावत ने आगे कहा कि मैं उनसे कहना चाहता हूं कि क्षमा चाहने के लिये तो अकेले एनआईटी का मामला ही काफी है। फिर ना #नानघाट_पेयजल_योजना बन रही है, ना टिकाल गांव, ना खोला पातल की बन रही है, ना भैरवगढ़ी की। और भी कई पेयजल योजनायें हैं पागु आदि की जो बड़ी पेयजल योजनायें हैं, उन पर काम नहीं चल रहा है। #ल्वाली_झील के लिये पैसा स्वीकृत, सब कुछ स्वीकृत, डीपीआर बन गई मगर उसका काम भी ठप पड़ा हुआ है। बस अड्डे और टैक्सी स्टैंड को लेकर केवल लीपापोती हो रही है, हम काम प्रारंभ करके गये और केवल लीपापोती हो रही है।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने क्यों मांगी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से क्षमा ? जानिए

पूर्व सीएम ने आगे कहा कि पौड़ी से #घन्याल_देवता मंदिर तक रोपवे की ताकि पौड़ी आ रहे पर्यटकों को एक अतिरिक्त आकर्षण मिल सके, उसका मामला भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। हाई एल्टीट्यूड स्पोर्ट्स स्टेडियम एंड कॉम्प्लेक्स जो पौड़ी के अंदर 90% बन चुका था, वो अब भी अपूर्ण पड़ा हुआ है।

हरीस रावत ने तंज कसने के अंदाज में कहा कि  मुख्यमंत्री जी, लिस्ट बहुत लंबी हो जाएगी, मैं कोई पॉइंट स्कोर करने के लिये इस बात को नहीं उठा रहा था, मैंने तो इसलिए कहा क्योंकि पौड़ी का अभूतपूर्व योगदान है राज्य निर्माण में। काश! मैं कुछ और कर पाता और जो मैं नहीं कर पाया, मैं दिल से चाहूंगा कि त्रिवेंद्र सरकार उस काम को पूरा कर दे और बढ़-चढ़कर के कर दे इसलिए यदि मुख्यमंत्री जी आपका दिल दुखा हो तो क्षमा।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost         

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे