बजट पर हरीश रावत वाणी- वित्त मंत्री पंत ने लिया जुमलों का सहारा

  1. Home
  2. Dehradun

बजट पर हरीश रावत वाणी- वित्त मंत्री पंत ने लिया जुमलों का सहारा

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड बजट को ऐतिहासिक और समावेशी बताया है तो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बजट को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया है। हरीश रावत ने कहा कि प्रकाश पंत जी ने जुमलों का सहारा लिया है, रोटी, कपड़ा और किसान। किसान के लिए इस बजट


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड  बजट को ऐतिहासिक और समावेशी बताया है तो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बजट को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया है।

हरीश रावत ने कहा कि प्रकाश पंत जी ने जुमलों का सहारा लिया है, रोटी, कपड़ा और किसान। किसान के लिए इस बजट में अभी तक तो कुछ नहीं बताया गया है जिससे लगे कि किसानों की आमदनी दोगुनी होगी, और जी हर्बल सैक्टर के लिए प्रावधान किया भी गया है वो केंद्र सरकार की योजनाओं पर आधारित है, मतलब वर्ष 2018-19 में इस क्षेत्र में कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा।

रावत ने आगे कहा किEase of doing business, Ease of living तो तब होगा जब आप रोज़गार बढ़ाने पर जोर देगें। आपने 10 हजार रिक्त पड़े पद जो 5 साल से अधिक समय से खाली पड़े थे, उनको मृत घोषित कर दिया है।

पूर्व सीएम यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि नई ऑपर्चुनिटीस आप पैदा नहीं कर रहें है, MSME क्षेत्र को बढ़ाने के लिए कोई विशेष कार्य योजना अभी तक वित्त मंत्री प्रस्तुत नहीं कर पाये. Ease of living#उत्तराखण्ड के लिए एक मज़ाक ही सिद्ध होगा।

हरीश रावत ने आगे कहा कि वैसे मैं6 बता दूं Ease of doing business में हम 23वें स्थान से 9वें स्थान पर आये थे, और अब नौवें स्थान से फिर चौदहवें स्थान पर पहुंच गये हैं, तो Ease of doing business, Ease in doing business में भी राज्य सरकार की सतर्कता घट गई है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

मुख्यमंत्री रावत ने बजट को बताया ऐतिहासिक और समावेशी

उत्तराखंड बजट | जानिए सबसे ज्यादा पैसे कहां खर्च करेगी त्रिवेंद्र सरकार ?

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे