तबादला नीति पर हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार को घेरा, कही ये बड़ी बात

  1. Home
  2. Dehradun

तबादला नीति पर हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार को घेरा, कही ये बड़ी बात

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य की त्रिवेंद्र सरकार पर एक बार फिर से तबादला नीति को लेकर निशाना साधा है। हरीश रावत का कहना है कि उत्तराखंड सरकार ने कहा है कि वो तबादला कानून में संशोधन करेंगे ! जब बना रहे थे, मैंने तब भी कहा था..गलती कर रहे


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य की त्रिवेंद्र सरकार पर एक बार फिर से तबादला नीति को लेकर निशाना साधा है।

हरीश रावत का कहना है कि उत्तराखंड सरकार ने कहा है कि वो तबादला कानून में संशोधन करेंगे ! जब बना रहे थे, मैंने तब भी कहा था..गलती कर रहे हो। ट्रांसफर पोस्टिंग ये एडमिनिस्ट्रेटिव वर्क है, एडमिनिस्ट्रेटिव वर्क में मानवीय चेहरा भी रहता है और जब कानून बन जाएगा तो आपको बहुत कठिनाईयां आएंगी।

रावत ने कहा कि उन्होंने सरकार को अगाह किया था कि आप जल्दबाजी में कानून बना रहे हो और बिना ह्यूमन फेस के कानून बना रहे हो मगर सत्ता सुनती कम है, हो सकता है सत्ता का यही स्वभाव रहता हो। अब होश आई है संशोधन की, जब कुछ झटके खा लिए। मैं अब भी कहना चाहता हूं कि तबादला कानून में मानवीय चेहरा रखें।

गौरतलब है कि बीते दिनों अपने तबादले की फरियाद लेकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंची एक शिक्षिका की मुख्यमंत्री से तीखी बहस हो गई थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने शिक्षिका को सस्पेंड करने के आदेश दिए थे, इसके बाद से ही प्रदेश में तबादला नीति को लेकर नई बहस छिड़ गई है। अब इसी पर हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

मुख्यमंत्री से बहस करने वाली शिक्षिका को Bigg Boss से आया बुलावा

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

शिक्षिका प्रकरण | नरम पड़े मुख्यमंत्री रावत, शिक्षा मंत्री को दिए ये निर्देश

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे