सीएम त्रिवेंद्र के घर के बाहर धरने पर बैठेंगे हरीश रावत, बताई ये वजह

  1. Home
  2. Dehradun

सीएम त्रिवेंद्र के घर के बाहर धरने पर बैठेंगे हरीश रावत, बताई ये वजह

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत देहरादून में मुख्यमंत्री आस के सामने उपवास पर बैठेंगे। हरीश रावत ने हालांकि इसकी तारीख का ऐलान नहीं किया है लेकिन ये ऐलान जरुर कर दिया है कि वे चुनाव के बाद गन्ना और मडुआ को लेकर त्रिवेंद्र सरकार को घेरने की तैयारी कर रहे हैं।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत देहरादून में मुख्यमंत्री आस के सामने उपवास पर बैठेंगे। हरीश रावत ने हालांकि इसकी तारीख का ऐलान नहीं किया है लेकिन ये ऐलान जरुर कर दिया  है कि वे चुनाव के बाद गन्ना और मडुआ को लेकर त्रिवेंद्र सरकार को घेरने की तैयारी कर रहे हैं।

हरीश रावत इश संबंध मनें कहते हैं कि उत्तराखंडियत से जुड़े हुए दो मुद्दे मुझे बहुत बेचैन कर रहे हैं। एक तो किसानों के गन्ने का भुगतान ना होना, जिसमें हरिद्वार के गन्ना किसानों का पिछले साल का भी चीनी मिलों पर पैसा बकाया है और दूसरा जो मडुवा पैदा करने वाला किसान है, उसको प्रोत्साहन देने की जो योजना थी, उस योजना को राज्य सरकार ने बंद कर दिया है और मोटे अनाजों के खरीद मूल्य निर्धारण की जो योजना बनाई थी, उसको भी राज्य सरकार ने बंद कर दिया है। ये दोनों कदम उत्तराखंडियत के विरोध में हैं।

हरीश रावत ने आगे कहा कि चुनाव के बाद मैं इन दोनों मुद्दों पर मुख्यमंत्री निवास के सम्मुख सांकेतिक उपवास पर बैठूंगा। तिथि लोगों से परामर्श के बाद तय करूंगा मगर मैं ना गन्ना भूल सकता हूं, ना मैं मडुवे को छोड़ सकता हूं।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करेंhttp://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

मारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे