अगस्ता वेस्टलैंड केस | त्यागी ने पूर्व PM मनमोहन सिंह पर उठाए सवाल

  1. Home
  2. Country

अगस्ता वेस्टलैंड केस | त्यागी ने पूर्व PM मनमोहन सिंह पर उठाए सवाल

3600 करोड़ के अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील केस में गिरफ्तार पूर्व एयरफोर्स चीफ एसपी त्यागी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी ने आरोप लगाया कि यूपीए शासनकाल में हुई इस डील को तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के ऑफिस (PMO) की तरफ से इसका फेवर किया गया


3600 करोड़ के अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील केस में गिरफ्तार पूर्व एयरफोर्स चीफ एसपी त्यागी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी ने आरोप लगाया कि यूपीए शासनकाल में हुई इस डील को तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के ऑफिस (PMO) की तरफ से इसका फेवर किया गया था।

त्यागी ने कोर्ट में कहा कि पीएम ऑफिस ने सुझाव दिया थी कि वीवीआईपी चॉपर डील के लिए ऊंचाई में बदलाव किए जाएं क्योंकि अगस्ता वेस्टलैंड इससे जुड़े मापदंडों को पूरा नहीं कर पा रही थी लेकिन बदलाव करने से उसके लिए डील हासिल करना आसान हो गया।

इससे पहले शनिवार को त्यागी और अन्य को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने ने पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी समेत अन्य आरोपियों को 14 दिसंबर तक सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है।

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेस सुजीत सौरभ ने सीबीआई को त्यागी, उनके रिश्तेदार संजीव त्यागी और वकील गौतम खेतान को सीबीआई ने 14 दिसंबर तक पूछताछ करने की अनुमति दे दी है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे