पूर्व नेवी चीफ उत्तराखंड के जोशी बने अंडमान के उपराज्यपाल

  1. Home
  2. Uttarakhand

पूर्व नेवी चीफ उत्तराखंड के जोशी बने अंडमान के उपराज्यपाल

नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] राष्ट्रपति ने एडमिरल (सेवानिवृत्त) देवेन्द्र कुमार जोशी पीवीएसएम,एवीएसएम, वाईएसएम, एनएम, वीएसएम, को अंडमान निकोबार द्वीप समूह का उपराज्यपपाल नियुक्त किया है। वे प्रोफेसर जगदीश मुखी का स्थान लेंगे। उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने के दिन से प्रभावी होगी। 4 जुलाई 1954 को उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले जन्में वाइस एडमिरल डी.


नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो]  राष्ट्रपति ने एडमिरल (सेवानिवृत्त) देवेन्द्र कुमार जोशी पीवीएसएम,एवीएसएम, वाईएसएम, एनएम, वीएसएम, को अंडमान निकोबार द्वीप समूह का उपराज्यपपाल नियुक्त किया है। वे प्रोफेसर जगदीश मुखी का स्थान लेंगे। उनकी नियुक्ति‍ पदभार ग्रहण करने के दिन से प्रभावी होगी।

4 जुलाई 1954 को उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले जन्‍में वाइस ए‍डमिरल डी. के. जोशी ने 01 अप्रैल 1974 को भारतीय नौसेना के एक्‍जीक्‍यूटिव ब्रांच में कमीशन प्राप्त किया था। जबकि 31 अगस्त 2012 को उन्हें भारतीय नौ सेना प्रमुख बनाया गया। एडमिरल देवेद्र जोशी 26 फरवरी 2014 तक इस पद पर बने रहे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे