UN के पूर्व महासचिव कोफी अन्‍नान का निधन, भारत से था गहरा नाता

  1. Home
  2. Country

UN के पूर्व महासचिव कोफी अन्‍नान का निधन, भारत से था गहरा नाता

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) यूनाइटेड नेशंस के पूर्व सेक्रेटरी जनरल (महासचिव) कोफी अन्नान का शनिवार को निधन हो गया, वह 80 साल के थे। उनके ट्विटर अकाउंट में सूचना दी गई है कि वह बीमार थे। कोफी अन्नान फाउंडेशन की ओर से जारी बयान में उनके निधन पर शोक जताया गया है। मीडिया रिपोर्टों में


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) यूनाइटेड नेशंस के पूर्व सेक्रेटरी जनरल (महासचिव) कोफी अन्नान का शनिवार को निधन हो गया, वह 80 साल के थे।

उनके ट्विटर अकाउंट में सूचना दी गई है कि वह बीमार थे। कोफी अन्‍नान फाउंडेशन की ओर से जारी बयान में उनके निधन पर शोक जताया गया है।

मीडिया रिपोर्टों में दावा है कि वह अगले माह भारत आने वाले थे। उनका भारत से गहरा लगाव रहा है। उन्‍हें दुनियाभर में एड्स बीमारी की रोकथाम और युद्ध प्रभावित क्षेत्रों में शांति प्रयासों के लिए जाना जाता रहा है।

कोफी अन्नान घाना में पैदा हुए थे, वह एक राजनयिक थे। वह 1962 से 2006 तक संयुक्त राष्ट्र में कार्यरत रहे। वह 1997 से 2006 के बीच संयुक्त राष्ट्र के 7वें महासचिव रहे। उन्हें संयुक्त राष्ट्र के साथ 2001 में नोबेल शांति पुरस्कार से सह-पुरस्कृत किया गया था। कोफी अन्नान का जन्म 8 अप्रैल, 1938 को घाना के कुमसी नामक स्थान में हुआ था।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे