सोमवार को गांधी पार्क में धरना देंगे हरीश रावत, जानिए क्यों ?

  1. Home
  2. Dehradun

सोमवार को गांधी पार्क में धरना देंगे हरीश रावत, जानिए क्यों ?

उत्तराखंड की भाजपा सरकार द्वारा राज्य खाद्य योजना के तहत एपीएल उपभोक्ताओं के सस्ते खाद्यान्न की कीमत बढ़ाने के फैसले पर कांग्रेस सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तो सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल खोलते हुए इसके विरोध में धरना देने का तक ऐलान कर दिया है। अब


उत्तराखंड की भाजपा सरकार द्वारा राज्य खाद्य योजना के तहत एपीएल उपभोक्ताओं के सस्ते खाद्यान्न की कीमत बढ़ाने के फैसले पर कांग्रेस सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तो सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल खोलते हुए इसके विरोध में धरना देने का तक ऐलान कर दिया है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

29 अप्रैल को देहरादून में होने वाली कांग्रेस पार्टी विधायक दल की बैठक में सस्ता खाद्यान्न समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार की घेराबंदी की रणनीति तय होगी। वहीं विधानसभा सत्र के पहले दिन एक मई को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस मुद्दे पर गांधी पार्क में धरना देंगे। हरीश रावत सुबह 10 बजे से अपना धरना शुरु करेंगे। हरीश रावत ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

गौरतलब है कि राज्य खाद्य योजना में एपीएल उपभोक्ताओं को भी सस्ती दरों पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली का राशन मुहैया कराया जा रहा है। प्रदेश के 61.99 फीसद लोगों यानी 13.30 लाख परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सस्ता खाद्यान्न केंद्र सरकार की ओर से मुहैया कराया जा रहा है।

पिछली कांग्रेस सरकार ने 11.33 लाख एपीएल परिवारों समेत कुल 39 लाख आबादी को सस्ता खाद्यान्न मुहैया कराने के लिए राज्य खाद्य योजना शुरू की थी।

नई भाजपा सरकार ने इस योजना को आगे जारी रखने का निर्णय कर एपीएल उपभोक्ताओं को राहत दी, लेकिन साथ में गेहूं की कीमत में 3.50 रुपये और चावल की कीमत में छह रुपये का इजाफा कर दिया। जिसके बाद से इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रही है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे