सरकार ने विधानसभा में बताया, उत्तराखंड में बनेंगे ये चार नए जिले

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

सरकार ने विधानसभा में बताया, उत्तराखंड में बनेंगे ये चार नए जिले

देहरदून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में चार नए जिलों का गठन होगा। गढ़वाल मंडल में कोटद्वार व यमुनोत्री और कुमाऊं मंडल में डीडीहाट व रानीखेत शामिल हैं। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं) भाजपा विधायक बिशन सिंह चुफाल की ओर से गैरसैंण बजट सत्र के दौरान सोमवार को पूछे तारांकित प्रश्न के जवाब में सरकार ने यह जानकारी दी। सरकार


देहरदून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में चार नए जिलों का गठन होगा। गढ़वाल मंडल में कोटद्वार व यमुनोत्री और कुमाऊं मंडल में डीडीहाट व रानीखेत शामिल हैं। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

भाजपा विधायक बिशन सिंह चुफाल की ओर से गैरसैंण बजट सत्र के दौरान सोमवार को पूछे तारांकित प्रश्न के जवाब में सरकार ने यह जानकारी दी।

सरकार की ओर से बताया गया कि इन चारों जिलों के गठन की स्वीकृति से संबंधित शासनादेश आठ दिसंबर 2011 को जारी किया गया था, तब सीमा निर्धारण होना शेष था। इस बीच विभिन्न स्तरों से जिला मुख्यालय और सीमाओं के गठन आदि के संबंध में सुझाव मिले। साथ ही मुख्यालय के चिह्नांकन और जिलों में सम्मिलित किए जाने वाले क्षेत्रों को लेकर विवाद की स्थिति भी बनी। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

इस सबको देखते हुए तत्कालीन सरकार ने अध्यक्ष राजस्व परिषद की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जिला पुनर्गठन आयोग का गठन किया। इन जिलों का मामला भी आयोग के सुपुर्द कर दिया गया। नए जिलों के गठन के संबंध में पुनर्गठन को प्राथमिकता प्रदान करते हुए पिछले साल चार जनवरी को राज्य सरकार ने एक हजार करोड़ की धनराशि का कार्पस फंड स्थापित किया। सरकार की ओर से बताया कि चारों जिलों के प्रकरण अभी तक आयोग स्तर पर विचाराधीन हैं। आयोग की संस्तुति मिलने पर शासन स्तर पर परीक्षण के बाद इनके गठन पर फैसला लिया जाएगा।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे