चार नवजात शिशुओं की मौत के बाद सुशीला तिवाड़ी अस्पताल में हंगामा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

चार नवजात शिशुओं की मौत के बाद सुशीला तिवाड़ी अस्पताल में हंगामा

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) हल्द्वानी में सुशीला तिवारी अस्पताल में बुधवार शाम से लेकर गुरुवार तक चार नवजातों की मौत के बाद हड़कंप मच गया। अस्पताल में बुधवार की रात एक साथ डिलीवरी के तीन मामले आए थे। जहां डिलीवरी के बाद तीनों नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप


हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) हल्द्वानी में सुशीला तिवारी अस्पताल में बुधवार शाम से लेकर गुरुवार तक चार नवजातों की मौत के बाद हड़कंप मच गया।

अस्पताल में बुधवार की रात एक साथ डिलीवरी के तीन मामले आए थे। जहां डिलीवरी के बाद तीनों नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। वहीं अब तक अस्पताल प्रशासन इस मामले में चुप है।

जानकारी के मुताबिक कोटाबाग निवासी महेश कांडपाल, खटीमा निवासी संजय सिंह और हल्दूचौड़ निवासी भुवन सिंह अपनी पत्नी का प्रसव करने अस्पताल में पहुचे थे। सुरक्षित प्रसव के बावजूद एक-एक कर चार बच्चों की मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिवार ले लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा।

परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टर्स डयूटी करने बजाय रात भर सोते रहते है। जब बच्चों की मौत हुई तब भी कोई डॉक्टर वार्ड में मौजूद नहीं था। डॉक्टर को बुलाने के लिए कहने पर उल्टा उनको धमकियां दी जा रही हैं। तीन मृत शिशुओं के परिजन अस्पताल प्रशासन के खीलाफ जमकर बोले, जबकि एक शिशु के परिजन खुलकर नहीं बोल रहे है।

उनका आरोप था कि मृत बच्चों को कूड़ेदान में डाल दिया गया था। वहीं अब परिजन शिशुओं के शवों के लेकर अस्पताल से जाने लगे हैं। शिशुओं की लगातार मौत से अन्य बच्चों के परिजनों में भी दहशत बनी हुई है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे